कोटपूतली नगर परिषद में 5 कर्मचारियों को अनुपस्थिति का नोटिस:एडीएम ने निरीक्षण कर आयुक्त को दिए जरूरी निर्देश, अधिकारियों को फील्ड में रहकर साफ-सफाई पर निगरानी करने को कहा
कोटपूतली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद प्रशासक ओमप्रकाश सहारण ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए पांच कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम, नगर परिषद प्रशासक ने किया निरीक्षण अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहारण ने कार्यालय में अधिकारियों और कार्मिकों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इसमें कनिष्ठ सहायक रत्तीराम और माफी सैनी, चीफ फायरमैन दीपचंद योगी, फायरमैन मंजू बागड़ी और सुमन मीणा अनुपस्थित पाए गए। आयुक्त नगर परिषद नूर मोहम्मद को इन सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए सहारण ने अधिकारियों और कार्मिकों को आमजन के परिवादों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि परिवादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर फील्ड में जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया जाए और फिर कार्य किया जाए। उन्होंने नगर परिषद की भूमि शाखा, जन्म-मृत्यु-विवाह पंजीयन शाखा, रिकॉर्ड रूम और नगरीय विकास कर शाखा सहित अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों से कार्यों और आमजन को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गई। एडीएम सहारण ने संधारित दस्तावेजों और पत्रावलियों को ऑनलाइन इंद्राज करने व ई-फाइल के माध्यम से कार्य करने के निर्देश भी दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को फील्ड में रहकर निगरानी के निर्देश इसमें कचरा निस्तारण, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, नियमित डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सड़कों की सफाई, लाइट्स और जल निकासी जैसे कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने के लिए संबंधितों को पाबंद करने को कहा गया। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में रहकर सफाई कार्य की नियमित निगरानी करने के निर्देश भी दिए। शहर में साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए सहारण ने नगर परिषद में ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा कचरा संग्रहण कार्य को बेहतर और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने के लिए संवेदक को पाबंद करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त नूर मोहम्मद, सचिव अभिषेक सैनी सहित अन्य अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।