कोटा में 5 घंटे बिजली बंद:मकबरा थाना रोड, नांता गांव, रंगबाड़ी, तलवंडी इलाकों में पावर कट, जानिए कब-कब रहेगा शटडाउन
कोटा शहर में बिजली की लाइनों के मेंटेनेंस कार्य के चलते आज कई इलाकों में निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी। निजी बिजली कंपनी की ओर से यह शटडाउन लिया गया है ताकि लाइनों और ट्रांसफॉर्मरों का रखरखाव किया जा सके। इस दौरान तकनीकी टीमों द्वारा वायरिंग, पोल और फीडर की जांच का कार्य किया जा रहा है। कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें और सहयोग बनाए रखें। मेंटेनेंस पूरा होते ही प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक: मकबरा थाना मैन रोड, डॉ. गुड्डू वाली गली, अकबर पतंग हाउस के पास के क्षेत्र की चार घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: नांता गढ़, नांता गांव व आसपास के इलाकों की चार घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक: सुभाष नगर 1 व 2, रंगबाड़ी योजना सेक्टर 6, विश्वकर्मा नगर, कृष्णा नगर, बालाजी नगर, रंगबाड़ी मुक्तिधाम, मधु स्मृति गार्डन एरिया, रंगबाड़ी लालबाई का चौक, राजू बनारसी की गली की 3:30 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: तलवंडी सेक्टर 2,3,4 और 5 तलवंडी सेक्टर ए और बी, राजीव गांधी नगर स्पेशल पार्ट 1, जोधपुर कचौरी के पीछे, गुरुद्वारा वल्लभबाड़ी के पास, गोल्डन डेयरी सरकारी स्कूल के पास, संगम रेस्टोरेंट के आसपास, मेहता नर्सिंग होम, हनुमान मंदिर, जूता फैक्ट्री के पास, बीएसएनएल ऑफिस, जैन दिवाकर विद्यालय व आसपास के इलाकों की चार घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक: बालाजी मार्केट, आरके कॉलोनी, भदाना, सरस्वती कॉलोनी गली नं. 6,7,8 इलाकों में 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक: राम मंदिर स्टेशन रोड क्षेत्र में 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक: आस्था नगर, पवन धाम, कालातालाब इलाके में ढाई घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक: शिव सागर 1 व 2, गोपाल विहार, शिवाजी नगर, वैशाली नगर, शिवाजी नगर स्पेशल, विनायक रेजीडेंसी, चंदन नगर, कृष्णा विहार इलाकों में 5 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक: श्याम विहार पाटन रोड क्षेत्र में 3 घंटे बिजली कटौती की जाएगी ।