सर्दी के मौसम में मांग 50% कम फिर भी दिन व रात के समय 1 से 3 घंटे तक लग रहे बिजली कट, लोग परेशान
भास्कर संवाददाता | श्रीगंगानगर बदले मौसम के बीच िबजली की कटौती शहर वासियों के िलए परेशानी का कारण बन गई है। कभी फॉल्ट तो कभी बारिश और तेज हवाओं के कारण शहर के अलग-अलग इलाकों में 1 से 3 घंटे तक हो रही बिजली कटौती ने विद्युत निगम की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा दिया है। िबजली उपभोक्ताओं का कहना है िक पूरा साल रखरखाव के नाम पर बिजली कटौती करने वाला जोधपुर डिस्कॉम सर्दी के इस मौसम में मांग लगभग 50 प्रतिशत कम होने के बावजूद बिजली सप्लाई नहीं दे पा रहा है, तो फिर गर्मी के दिनों में क्या स्थिति होगी। उल्लेखनीय है कि गर्मी के दिनों में जिले में बिजली की खपत 90 लाख यूनिट प्रतिदिन तक रहती है जबकि इन दिनों यह 47 लाख यूनिट ही हो रही है। दो दिन से इन इलाकों में कट रही बिजली: जानकारी के अनुसार सिटी थर्ड के भगतसिंह चौक, सदभावना नगर, कृषि उपज मंडी समिति व वीके सिटी जीएसएस से जुड़े इलाकों में दिन में दो-दो घंटे के िलए बिजली कटौती आम बात हो गई है। कभी सेतिया कॉलोनी, तो कभी पूरा सदभावना नगर एरिया बंद रहता है। पावनधाम रोड एरिया के लोगों को तो दिन में कई बाद बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार पुरानी आबादी के सब्जी मंडी एरिया, मोहर सिंह चौक व पुराना डीटीओ ऑफिस एरिया में सुबह 6 से 8 व शाम को 6 बजे से रात के 9 बजे तक अकसर बिजली कट लग रहा है। वहीं, गुरुवार को हुई बारिश के बाद शहर के शनि मंदिर जीएसएस एरिया, हनुमानगढ़ रोड पर बैंक कॉलोनी, जवाहरनगर के हाउसिंग बोर्ड, एसएसबी रोड, अशोक नगर एरिया में देर रात के बाद 1 से 2 घंटे के िलए बिजली कट लगाए जा रहे हैं। व्यक्तिगत शिकायतें बढ़ीं: बारिश के बाद तारों में पानी चले जाने से स्पार्किंग के चलते अनेक उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई बाधित होने का सामना करना पड़ा है। इसी कारण से विद्युत विभाग के नियंत्रण कक्ष व एफआरटी को बुधवार शाम से गुरुवार दोपहर तक 100 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई थी। विद्युत अधिकारियों के अनुसार गुरुवार शाम तक सभी का निस्तारण कर दिया गया। खराब मौसम के कारण बंद रखनी पड़ती है सप्लाई: डिस्कॉम के कार्यवाहक एक्सईएन निशांत धुन्ना के अनुसार एक्सईएन सिटी के रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने गुरुवार सुबह ही यह पद संभाला है। संभालते ही शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित होने के कारणों की समीक्षा की गई, तो बताया गया िक बुधवार शाम व रात के समय खराब मौसम के चलते सुरक्षा करनों से कुछ 33 केवी फीडर बंद करने पड़े थे। वहीं, शिकायतों के निस्तारण लिए भी बार-बार लाइनें काटनी पड़ी हैं। उन्होंने बताया िक गर्मी के मौसम के िलए निगम निर्बाध विद्युत आपूर्ति के िलए अभी से प्रयासरत है। शहरभर में 50 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने और 30 जगह नए ट्रांसफार्मर लगाया जाना प्रस्तावित िकया गया है। इनके िलए एईएन व जेईएन को अधिक लोड वाले एरिया चिन्हित करने के िलए कह दिया गया है।