पाली-किशनगढ़ में पकड़ी 50 लाख की शराब, 2 गिरफ्तार:ट्रक में प्लास्टिक की थैलियों के बीच छुपाकर ले जा रहा था, 385 कार्टन बरामद
पाली और किशनगढ़ आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए किशनगढ़ क्षेत्र में प्लास्टिक थैलियों के बॉक्स की आड़ में ले जाई जा रही 385 कार्टन अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। करीब 50 लाख रुपए कीमत की इस शराब के अवैध परिवहन के मामले में चित्तौड़गढ़ के नंगावली निवासी गणपतलाल पुत्र नारायणलाल, और निर्मल पुत्र रामलाल को गिरफ्तार किया। पाली जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर शनिवार शाम पाली आबकारी टीम जयपुर की ओर रवाना हुई। किशनगढ़ आबकारी दल को भी अलर्ट किया गया। दोनों टीमों ने मिलकर किशनगढ़ के पास शाम करीब 8 बजे संदिग्ध ट्रक को रुकवाया। ट्रक प्लास्टिक की थैलियों के बॉक्स से भरा मिला जांच के दौरान ट्रक पूरी तरह प्लास्टिक की थैलियों से भरे बॉक्स से लदा हुआ मिला। प्रथम दृष्टया ट्रक में कोई अवैध सामग्री नजर नहीं आई। इसके बाद ट्रक को किशनगढ़ आबकारी थाने ले जाया गया, जहां ट्रक को खाली करने में करीब दो से तीन घंटे का समय लगा। ट्रक खाली करने के दौरान सामने आया कि प्लास्टिक की थैलियों के बॉक्स की आठ से दस लेयर बिछाने के बाद बीच में शराब के कार्टन छुपाकर रखे गए थे। शराब के ऊपर फिर से आठ-दस लेयर प्लास्टिक की थैलियों के बॉक्स रखे गए थे, ताकि जांच के दौरान किसी को शक न हो। चंडीगढ़ निर्मित 385 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद जांच में ट्रक से चंडीगढ़ निर्मित विभिन्न ब्रांड की कुल 385 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है। आबकारी टीम ने ट्रक और शराब को जब्त कर लिया। 2 तस्कर गिरफ्तार, ट्रक जब्त मामले में अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई के बाद ट्रक, शराब और आरोपियों को आबकारी विभाग किशनगढ़ को सौंप दिया गया। इसके बाद पाली आबकारी टीम वापस पाली लौट आई।
पाली और किशनगढ़ आबकारी दल ने मिलकर किशनगढ़ क्षेत्र में करीब 50 लाख रुपए कीमत की (385 कर्टन शराब) अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा। मामले में टीम ने अवैध परिवहन की जा रही शराब से भरा ट्रक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।