शहर की 50+ संस्थाओं ने निकाली ‘श्रीराम रथ यात्रा’, 2 क्विं. गर्म दूध श्रद्धालुओं को पिलाया
भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर सुदामा नगर स्थित सिद्धधाम श्री खाटू श्याम धाम मंदिर में मंगलवार को पौष पुत्रदा एकादशी के अवसर पर दो दिवसीय मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। मंदिर में अलसुबह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया जोकि देर रात तक जारी रहा। इस दौरान मंदिर में बाबा श्याम को सोने का मुकुट व 51 किलो रंग-बिरंगे फूलों से शृंगार किया गया। यह आयोजन इस बार बेहद खास रहा, क्योंकि इसमें श्री श्याम निशान यात्रा का स्वर्ण उत्सव और अयोध्या धाम में श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ का उल्लास भी शामिल था। मंगलवार सुबह 8.15 बजे श्री दुर्गा मंदिर मार्केट से सिद्ध धाम श्री खाटू श्याम मंदिर तक एक विशाल ‘श्रीराम रथ यात्रा' निकाली गई। इस यात्रा में शहर की 50 से अधिक धार्मिक, सामाजिक, शिक्षण और व्यापारिक संस्थाओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। यात्रा के दौरान सामाजिक एकता मंच द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक महापाठ किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों की थाप पर भक्त झूमते-गाते और जयकारे लगाते नजर आए। जब यह यात्रा सुदामा नगर स्थित मंदिर पहुंची, तो वहां मौजूद भक्तों ने जयघोष के साथ स्वागत किया। मंदिर के बाहर श्री सालासर सेवा समिति द्वारा 25वां भंडारा लगाया गया। इस भंडारे में श्रद्धालुओं में 3 हजार कचौरी व 3 क्विंटल कढ़ी के अलावा 2 क्विं. गर्म दूध पिलाया गया। इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों से भी ध्वज यात्राएं मंदिर पहुंची। इस एकादशी पर इस दिन महिलाओं ने अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए व्रत भी रखा और इसका पारण 31 दिसंबर को होगा। श्री सालासर सेवा समिति के सेवादार विनोद अग्रवाल ने बताया कि कड़ी-कचौरी व दूध के अलावा श्रद्धालुओं में चाऊमीन के प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस सेवा में राजीव हांडा, विवेक शर्मा, पवन सोनी, सतीश भूतना, कमल गर्ग, साहिल गर्ग, राजेश सिंगल, विकास आसेरी, प्रदीप छाबड़ा, अंकुश वाट्स, शिव अरोड़ा, नीतिन गर्ग, तरसेम गुप्ता, अनिल खुराना, नरेंद्र वर्मा आदि का सहयोग रहा। समिति द्वारा 8 वर्षों से सालासर बस की सेवा नाममात्र खर्च पर दी जा रही है। इस कड़ी में मंदिर में शाम को श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस संकीर्तन में भजन प्रवाहक विशाल सिंह सोडा, दीपांशु शर्मा, पवन सेठी व लविश चुग सहित अन्य कलाकारों ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा श्याम को रिझाया। सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि मंदिर प्रां गण में दो दिवसीय मेला 31 दिसंबर रात्रि तक नववर्ष के आगमन तक संपन्न होगा। बुधवार को मंदिर में नया साल सांवरिया, तेरे दर पर मनाएंगे... कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।