मानिनी ने जीता 50 मी 3पी में नेशनल टीम गोल्ड
जयपुर }राजस्थान की मानिनी कौशिक ने नेशनल में एक और गोल्डन निशाना साधा है। उन्होंने भोपाल की एमपी शूटिंग एकेडमी में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप की 50 मी 3पी टीम स्पर्धा में गोल्ड जीता। टीम में मानिनी के साथ स्वीटी चौधरी और मोनिका जाखड़ भी थीं। इस टीम ने 1741 स्कोर कर मध्य प्रदेश और हरियाणा टीम को पीछे छोड़ा। मुकाबला रोंगटे खड़े करने वाला रहा। राजस्थान टीम मात्र 1 अंक से जीत दर्ज करने में सफल रही। मध्य प्रदेश और हरियाणा दोनों का स्कोर 1740 था। राजस्थान के भावेश शेखावत ने एनएम-35 कैटेगरी की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में नेशनल में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा। यह चैम्पियनशिप नई दिल्ली में आयोजित हुई। अब भावेश फरवरी में होने वाली एशियन चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भावेश को 25 मी. रैपिड फायर पिस्टल में ब्रॉन्ज
जयपुर }राजस्थान की मानिनी कौशिक ने नेशनल में एक और गोल्डन निशाना साधा है। उन्होंने भोपाल की एमपी शूटिंग एकेडमी में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप की 50 मी 3पी टीम स्पर्धा में गोल्ड जीता। टीम में मानिनी के साथ स्वीटी चौधरी और मोनिका जाखड़ भी थी
.
राजस्थान के भावेश शेखावत ने एनएम-35 कैटेगरी की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में नेशनल में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा। यह चैम्पियनशिप नई दिल्ली में आयोजित हुई। अब भावेश फरवरी में होने वाली एशियन चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भावेश को 25 मी. रैपिड फायर पिस्टल में ब्रॉन्ज