सीकर में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर:4 जनवरी से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, कोल्डवेव का अलर्ट जारी
प्रदेश के मौसम में नए साल पर एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आज सीकर में सर्दी का असर कम है। सीकर में न्यूनतम तापमान आज 10 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। लेकिन सुबह सीकर में घना कोहरा छाने की वजह से विजिबिलिटी करीब 50 मीटर रह गई। सीकर में बादल भी छाए हुए हैं। एक तरफ जहां पलसाना और आसपास के इलाकों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही तो, वहीं सीकर शहर में कोहरा तो कम रहा लेकिन आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। अब कल से इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होगा। ऐसे में मौसम ड्राई होना शुरू होगा। अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज सीकर में आज न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले यहां पर 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया था। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहने की वजह से दोपहर में भी तेज ठंड थी। आज भी इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा बताते हैं कि अभी 2 से 3 दिन प्रदेश में कोहरा छाया रह सकता है। कोहरे की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक रह सकती है। कोहरा रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की भी संभावना है। 4 से 6 जनवरी के दौरान शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री के करीब होने वाला है और कोल्ड वेव भी चलेगी। ऐसे में एक बार फिर शेखावाटी में कड़ाके की सर्दी शुरू होगी। सीकर में 5 दिनों का न्यूनतम तापमान प्रदेश में मौसम कैसा,पढ़िए यह खबर राजस्थान के 20 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी:श्रीगंगानगर में आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टियां, सीकर में बादल छाए, 6 डिग्री गिर सकता है तापमान वेस्टर्न डिस्टरबेंस से राजस्थान में अब दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने शुक्रवार को 20 जिलों में घना कोहरा रहने का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।( पूरी खबर पढ़ें)
प्रदेश के मौसम में नए साल पर एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आज सीकर में सर्दी का असर कम है। सीकर में न्यूनतम तापमान आज 10 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। लेकिन सुबह सीकर में घना कोहरा छाने की वजह से विजिबिलिटी करीब 50 मीटर रह गई। सीकर में ब


