बालिया में आरएलपी की विशेष कार्यशाला:50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने ग्रहण की सदस्यता, जनसंपर्क अभियान जारी
डीडवाना में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम पंचायत बालिया में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला आरएलपी के जिला प्रभारी भूराराम शेषमा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यशाला की शुरुआत में ग्राम पंचायत बालिया के सरपंच वसीम अकरम ने जिला प्रभारी भूराराम शेषमा और पंचायत समिति प्रत्याशी चेनाराम राणासर का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर पार्टी में नए सदस्यों का स्वागत किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी भूराराम शेषमा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित आवश्यक प्रक्रियाओं, जिम्मेदारियों और सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस कार्य को गंभीरता से लेने का आह्वान किया। शेषमा ने बताया कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में आरएलपी आमजन, किसान, मजदूर, छात्र, दलित और महिलाओं के हितों की आवाज मजबूती से उठाती है। उन्होंने कहा कि पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन कर जनसमस्याओं को सरकार तक पहुंचाती है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है और अधिक से अधिक लोग आरएलपी से जुड़ रहे हैं। संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत और बूथ स्तर पर BLA-2 की नियुक्ति की जा रही है, साथ ही कार्यकर्ताओं से संवाद के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सरपंच वसीम अकरम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। उन्होंने सभी BLA-2 और कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य को समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पूरा करने का आह्वान किया। अकरम ने आगामी पंचायत और निकाय चुनावों को लेकर पूरी तैयारी के साथ जुटकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की भी अपील की।
डीडवाना में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम पंचायत बालिया में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला आरएलपी के जिला प्रभारी भूराराम शेषमा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने प