जयपुर में महेश नगर में कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी आग:फ्लैट में सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी; 50 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला
जयपुर शहर के महेश नगर इलाके में सुल्तान नगर स्थित ट्रांसफॉर्मर में सोमवार रात 9:00 बजे तेज धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट हो गया। चिंगारी से पास ही संचालित कोचिंग में आग लग गई। एक बार के लिए आग से मौके पर चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। कोचिंग इंस्टीट्यूट में जब आग लगी तो बच्चे भी मौजूद थे, जिससे एक बार के लिए पढ़ने वाले बच्चों ने भाग कर जान बचाई। आग से कोचिंग कार्यालय स्टूडेंट की कमरों में रखा सामान और किताबें जल का राख हो गई चिंगारी ने 100 मीटर दूर छोटे ट्रांसफर में भी आग लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी सुरेश यादव ने बताया कोचिंग प्रबंधन की मदद से लाइब्रेरी से बच्चों को बाहर निकाला। इतना ही नहीं कुछ पढ़ने वाले बच्चे फ्लोर पर फंस गए जिन्हें पीछे टीन शेड से उतारा गया। एक फ्लैट में भी लगी आग वहीं इससे पहले करणी विहार थाना क्षेत्र के गिर्राज विहार स्थित विनायक अपार्टमेंट में सोमवार दोपहर एक फ्लैट में आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। आग बुझाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर फटने से तेज धमाका हो गया और आग की लपटें बढ़ गई। घटना के समय अपार्टमेंट में रेलवे करीब 50 से ज्यादा लोगों को सिविल डिफेंस की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि रेस्क्यू के दौरान सिलेंडर फटने से करणी विहार थाने के हेड कॉन्स्टेबल शंकर लाल बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए एसएमएस में भर्ती करवाया गया। वहीं महिला दमकलकर्मी के बाल झुलस गए। फ्लैट में लगी आग के बाद सिलेंडर फटने से एक दीवार टूट गई और अन्य फ्लैटों की दीवारों पर दरारें आ गई। आग लगने के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से अपार्टमेंट में बिजली सप्लाई काट दी गई थी। सुरक्षा कर्मियों ने सर्च कर फ्लैट से सिलेंडर को समय रहते बाहर निकाल लिया। थाना प्रभारी हवा सिंह यादव ने बताया- सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे विनायक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर जाह्नवी गर्ग के फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर चेतन मौके पर पहुंची तब तक अधिकांश लोग अपार्टमेंट से बाहर आ चुके थे। अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने बताया जाह्नवी गायक ने दिन में पूजा के लिए अगरबत्ती और दीपक जलाया था। उसके बाद वह बाहर चली गई। फ्लैट में धुंआ उठता देख स्थानीय लोगों को आग लगने के बारे में पता चला। 8 चोरी की बाइक के साथ चोर पकड़े वाहन चोरी के मामलों में पुलिस थाना प्रताप नगर की स्पेशल टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शातिर वाहन चोर नवीन उर्फ लुक्का और रवि महावर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। डीसीपी ईस्ट संजीव नैन, आईपीएस ने बताया- सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को कृष्णा अपार्टमेंट क्षेत्र से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी स्मैक पीने के आदी हैं और पूर्व में भी वाहन चोरी व मोबाइल स्नैचिंग के मामलों में चालानशुदा रह चुके हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले में अनुसंधान जारी है।