नागौर और मेड़ता मंडी में आज के भाव:जीरे में 500 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट, सौंफ 200 रुपए सस्ती
साल के अंतिम दौर में नागौर जिले की प्रमुख कृषि उपज मंडियों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। जहां नागौर मंडी में अधिकांश जिंसों के भावों में गिरावट ने किसानों को निराश किया है, वहीं मेड़ता मंडी में भी ग्वार और रायड़ा जैसी फसलों में मंदी का असर साफ देखा गया। हालांकि, मेड़ता में सुवा के भावों में आई तेजी ने कुछ किसानों को राहत जरूर दी है। कृषि उपज मण्डी समिति नागौर में साल के अंतिम दौर में प्रमुख कृषि जिन्सों के भावों में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिकांश फसलों की कीमतों में कमी दर्ज की गई है, जिससे किसानों में हल्की निराशा देखी गई है। विशेष रूप से मसालों के राजा जीरा और मुख्य नकदी फसल सरसों के भावों में मंदी का असर साफ नजर आ रहा है। कीमतों का उतार-चढ़ाव मण्डी से प्राप्त आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जीरा के अधिकतम भाव में पिछले 24 घंटों में 500 रुपए प्रति क्विंटल की बड़ी गिरावट आई है, जो 21,800 रुपए से घटकर 21,300 रुपए पर आ गया है। इसी तरह सौंफ के भाव में भी 200 रुपए की कमी दर्ज की गई है। इसबगोल, चमकी मूंग और ग्वार जैसी प्रमुख फसलों के अधिकतम भावों में भी 50 से 100 रुपए तक की मामूली नरमी देखी गई है। सरसों (40 प्रतिशत फैट) की बात करें तो इसके औसत भाव में भी 50 रुपए की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह 6,350 रुपए से घटकर 6,300 रुपए प्रति क्विंटल रह गया है। हालांकि, तिल और मूंग जैसी कुछ जिन्सों के भावों में स्थिरता बनी हुई है। भारी आवक से मण्डी में 'ब्रेक' मण्डी प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए बताया है कि वर्तमान सीजन के दौरान मण्डी परिसर में जिन्सों की आवक अत्यधिक मात्रा में हो रही है। इस भारी आवक के कारण मण्डी में लोडिंग और अनलोडिंग (माल उतारने और चढ़ाने) के कार्य का भारी दबाव बढ़ गया है। कार्य को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से मण्डी समिति ने 31 दिसंबर 2025 (बुधवार) को मण्डी परिसर में छुट्टी है। मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी मेड़ता में आज जिंसों के भावों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मंडी से प्राप्त ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, सुवा के भाव में कल के मुकाबले आज 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई, जिससे इसके अधिकतम भाव 8400 रुपए तक पहुंच गए। वहीं, ग्वार के बाजार में आज भारी गिरावट रही, जहां कल के 5850 रुपए के मुकाबले आज भाव 225 रुपए टूटकर 5625 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। मंडी में जीरा के भाव अपने उच्चतम स्तर 22,000 रुपए पर स्थिर बने हुए हैं। मूंग के भावों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह अधिकतम 7650 रुपए प्रति क्विंटल पर बिक रहा है। ईसबगोल, चना और तारामीरा के भाव भी कल के स्तर पर ही टिके रहे। दूसरी ओर, असालिया के भाव में आज 100 रुपए की नरमी आई और यह 6500 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। रायड़ा (सरसों) के भाव में भी 50 रुपए की मामूली गिरावट दर्ज की गई, जो आज 40 प्रतिशत फैट के आधार पर 6400 रुपए प्रति क्विंटल रहा। किसानों के लिए जरूरी हिदायत नागौर मण्डी प्रशासन ने किसानों से विशेष आग्रह किया है कि अवकाश के दिन यानी बुधवार को अपनी कृषि जिन्सें मण्डी परिसर में लेकर न आएं। अवकाश के दौरान नीलामी की प्रक्रिया पूरी तरह बंद रहेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसान इस सूचना का पालन करें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। नए साल के साथ शुरू होगी नई नीलामी मण्डी में व्यापारिक गतिविधियां साल के पहले दिन से पुनः शुरू होंगी। सूचना के अनुसार, 01 जनवरी 2026 (गुरुवार) से मण्डी में नीलामी का कार्य पुनः सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। मण्डी समिति का लक्ष्य है कि एक दिन के विश्राम के बाद नए साल की शुरुआत बेहतर व्यवस्थाओं के साथ की जा सके।