नववर्ष की पूर्व संध्या पर 500 स्थानों पर पिलाया जाएगा एक लाख लीटर दूध, 5 लाख से ज्यादा लोग दूध से करेंगे नववर्ष की शुरुआत
नववर्ष-2026 की पूर्व संध्या पर बुधवार को शहर की हर सड़क पर दूध महोत्सव मनाया जाएगा और जगह-जगह लोग राहगीरों को गर्म दूध बांटते नजर आएंगे। शहर में पांच सौ से अधिक स्थानों पर दूध वितरण कार्यक्रम रखे गए हैं। साल के आखिरी दिन और नववर्ष की पूर्व संध्या पर करीब एक लाख लीटर दूध बांटा जाएगा, जिसमें से सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में करीब 50 हजार लीटर दूध बंटेगा। सरस डेयरी और लोटस डेयरी की तरफ से भी कई स्थानों पर निशुल्क दूध पहुंचाया जाएगा। जयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर दूध वितरण कार्यक्रम की शुरुआत 23 साल पहले हुई थी, जो अब परंपरा सी बन गई है। शहर में बुधवार को करीब 5 लाख से ज्यादा लोग दूध पीकर नववर्ष की शुरुआत करेंगे। राजधानी के हर प्रमुख चौराहे, मंदिर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शाम ढलते ही गुनगुना मीठा दूध पिलाया जाएगा। कहीं दूध के साथ गर्मागर्म जलेबी या हलवा खिलाया जाएगा। सांगानेर विधानसभा के कांग्रेसी नेता पुष्पेंन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर क़रीब 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों को गरमा-गरम दूध पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य कार्यक्रम सांगानेर कस्बे में सीटीएस बस स्टैंड पर रखा जाएगा, जहां कमलेश गुर्जर, मुकेश बागड़ी, राम बगरेट व्यवस्था देखेंगे। राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर वर्ष 2002 में सबसे पहले एनएसयूआई से यूनिवर्सिटी अध्यक्ष बने पुष्पेंद्र भारद्वाज के द्वारा पहल की गई थी। इसके बाद यह परंपरा सी बन गई। पिंकसिटी प्रेस क्लब में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम जयपुर | पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सायं 7 बजे से क्लब परिसर, नारायण सिंह सर्किल में आयोजित होगा। क्लब के सदस्य एवं उनके परिवारजन इसमें सक्रिय रूप से भाग लेंगे। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी और कार्यक्रम संयोजक ओमवीर भार्गव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नववर्ष का स्वागत सौहार्द, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आपसी मेल-जोल के साथ करना है। इसमें क्लब की समस्त कार्यकारिणी की सक्रिय सहभागिता रहेगी। यहां भी बहेगी दूध की धार इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी एवं राजस्थान युवा छात्र संस्था के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर शाम 6 बजे से दूध महोत्सव का शुभारंभ होगा। यहां दूध पिलाने के साथ युवाओं को नशा छोड़ने की शपथ भी दिलाई जाएगी। इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी के सचिव धर्मवीर कटेवा ने बताया कि युवाओं में नशा मुक्त समाज बनाने के लिए 23 वर्ष पूर्व राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर दूध पिलाने की मुहिम शुरू की आज वह पौष बड़ा महोत्सव की तरह व्यापक हो गई है। लोटस डेयरी के निदेशक अशोक मोदी मुख्य अतिथि होंगे, प्रो. अल्पना कटेजा आयोजन की अध्यक्षता करेंगी और नरेश कुमार गोयल (आई.ए.एस.) अति विशिष्ट अतिथि होंगे। वहीं राजस्थान जाट महासभा की ओर से मानसरोवर स्थित केसर नगर चौराहे पर दुग्ध वितरण कार्यक्रम होगा। अग्रवाल समाज, मालवीय नगर की ओर से अग्रसेन भवन में रात 8 बजे से दुग्ध महोत्सव आयोजित किया जाएगा। पार्षद गोविंद छीपा के नेतृत्व में संपूर्ण मेडिकल वाले चौराहे पर रात 8 से 9 बजे तक दूध वितरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राजापार्क, छोटी चौपड़, ब्रह्मपुरी सहित अनेक स्थानों पर विभिन्न संगठनों की ओर से दूध वितरण के कार्यक्रम होंगे। विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से सीकर रोड सहित 35 स्थानों पर नि:शुल्क दूध पिलाया जाएगा।