रशियन मॉडल के साथ 500 डॉग्स ने दिखाया टैलेंट:जयपुर डॉग शो में कूलर में बैठे नजर आए विदेशी कुत्ते, साइबेरियन-फ्रेंच-अलास्का के दुर्लभ ब्रीड्स भी दिखे
जयपुर में अपनी पसंदीदा डॉग ब्रीड्स को चैंपियन बनते देखने के लिए दशहरा ग्राउंड में डॉग लवर्स उमड़ पड़े। विदेशी डॉग के साथ रशियन मॉडल भी नजर आई, जिन्होंने शो में डॉग को कॉम्पीटिशन के लिए उतारा। देशभर से आए 500 से अधिक डॉग्स ने अपने मालिकों के साथ शिरकत की और चैंपियन बनने के लिए दम दिखाया। 27वां ‘जयपुर डॉग शो 2026’ रविवार को आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया। जयपुर डॉग शो में प्रतियोगिताओं के साथ कई मनोरंजक और रोचक गतिविधियां भी देखने को मिलीं। अलग-अलग राज्यों से आए डॉग्स को चाल, जंप, हाइट और शारीरिक संरचना के आधार पर जजों ने अंक दिए। कई राज्यों के डॉग्स ने लिया हिस्सा जयपुर डॉग शो के आयोजक जगदीश चंद्रा ने बताया- यह प्रतियोगिता कैनल क्लब ऑफ इंडिया की चैंपियनशिप के तहत आयोजित की गई। इसमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, गुजरात सहित कई राज्यों के डॉग्स ने हिस्सा लिया। वहीं कैनल क्लब ऑफ राजस्थान के सचिव वीरेन शर्मा ने बताया- शो में साइबेरियन हस्की, अफगान हाउंड, फ्रेंच बुलडॉग, अलास्कन मालाम्यूट, शित्जू सहित कई दुर्लभ और लोकप्रिय ब्रीड्स शामिल हुईं। शो के दौरान डॉग्स और उनके ओनर्स से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां भी सामने आईं। उन्होंंने कहा- इस बार शो की जजिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर की रही। ताइवान से आए जज टोनी वू और हसिन–हसिउंग वू ने डॉग्स का मूल्यांकन किया। वहीं मशहूर डॉग मिमिक्रिस्ट दीपक तिल्ली ने डॉग्स की हूबहू आवाज निकालकर दर्शकों का मनोरंजन किया। सर्दी में भी डॉग्स के लिए कूलर कार्यक्रम के दौरान मौसम ठंडा था, लेकिन कुछ विदेशी ब्रीड्स के डॉग्स के लिए कूलर की व्यवस्था की गई। साइबेरियन हस्की, सामोयड और अलास्कन मैलम्यूट जैसी ब्रीड्स माइनस डिग्री तापमान की अभ्यस्त होते हैं। ऐसे में उनके आराम का विशेष ध्यान रखा गया। डॉग्स की देखभाल और उनके “नखरों” को लेकर दर्शकों ने उनके मालिकों से सवाल किए। विदेशी ब्रीड्स के बीच इंडी पपीज को मिला घर जहां एक ओर विदेशी ब्रीड्स जीत के लिए मुकाबला कर रही थीं। वहीं जयपुर डॉग शो में मानवीय पहलू भी देखने को मिला। यहां लगाए गए अडॉप्शन कैंप में 90 से अधिक इंडी पपीज को जयपुराइट्स ने गोद लिया। एनिमल हॉस्पिटल डीसीसी की ओर से गोद लिए गए सभी डॉग्स को मुफ्त वैक्सीनेशन और आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।