हनुमानगढ़-दादर सहित 52 ट्रेनों में बढ़ाए 135 डिब्बे
नांदेड़ ट्रेन का रूट बदला, 4 से जाखल-मानसा-बठिण्डा होकर संचालित होगी: नान्देड़-श्रीगंगानगर ट्रेन 4, 11, 18, 25 जनवरी व 1 फरवरी को नान्देड़ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-मनसा-बठिण्डा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा सुनाम उधम सिंह वाला, संगरूर, धुरी, बरनाला, रामपुर फुल स्टेशनों पर ठहराव नही करेगी। नान्देड़-श्रीगंगानगर ट्रेन जो 29 दिसंबर, 1,5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी व 2 फरवरी को नान्देड़ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-मनसा-बठिण्डा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा सुनाम उधम सिंह वाला, संगरूर, धुरी, बरनाला, रामपुर फुल स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी। श्रीगंगानगर-नान्देड़ जो 30 दिसंबर, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी व 3 फरवरी को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-मनसा-जाखल होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रामपुर फुल, बरनाला, धुरी, संगरूर, सुनाम उधम सिंह वाला स्टेशनों पर ठहराव नही करेगी। श्रीगंगानगर-नान्देड़ ट्रेन 2, 9, 16, 23 व 30 जनवरी को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-मनसा-जाखल होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रामपुर फुल, बरनाला, धुरी, संगरूर, सुनाम उधम सिंह वाला स्टेशनों पर ठहराव नही करेगी। भास्कर संवाददाता| हनुमानगढ़ रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 52 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 135 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि हनुमानगढ़-दादर-हनुमा नगढ़ ट्रेन में हनुमानगढ से 1 जनवरी से 31 जनवरी तक एवं दादर से 2 जनवरी से 1 फरवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इसी तरह श्रीगंगानगर-अम्बाला- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-जयपुर-श् रीगंगानगर एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-बठिण्डा- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 4-4 साधारण श्रेणी डिब्बे बढ़ाए हैं। वहीं, श्रीगंगानगर-तिरूच्चि राप्पल्लि में श्रीगंगानगर से 5 से 26 जनवरी तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 9 से 30 जनवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 1 से 31 जनवरी तक एवं दिल्ली से 2 जनवरी से 1 फरवरी 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। श्रीगंगानगर-पुरी में श्रीगंगानगर से 4 से 25 जनवरी एवं पुरी से 7 से 28 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।