कोटा में स्कूल वैन और मॉडिफाइड वाहनों पर कार्रवाई:5.25 लाख का जुर्माना, 36 वाहनों का पंजीयन निलंबित
कोटा में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई जारी है। 1 जनवरी से अब तक 180 बाल वाहिनी और स्कूल वैन के चालान किए गए हैं, जबकि 18 स्कूल वैन का पंजीयन निलंबित किया गया है। इसके अलावा सवा पांच लाख रुपए के करीब जुर्माना वसूला गया है। मॉडिफाइड वाहनों पर भी कार्रवाई करते हुए 18 वाहनों का पंजीयन निलंबित किया गया, साथ ही 28 वाहनों के चालान काटे गए हैं। सरकार का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों और घायलों की संख्या में हर साल कमी लाना है। यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा माह के तहत की जा रही है। राजस्थान में जागरूकता अभियान राजस्थान में 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। कोटा में भी परिवहन विभाग और आरटीओ कार्यालय की ओर से विभिन्न जागरूकता और प्रवर्तन गतिविधियां लगातार चलाई जा रही हैं। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संस्थाओं और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। ब्लड डोनेशन कैंप और सड़क सुरक्षा जानकारी आरटीओ मनीष शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत आरटीओ परिसर में आज ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शहरभर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 1 जनवरी से प्रतिदिन सुबह कोटा के अलग-अलग पार्कों में जाकर मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जा रही है। लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा, ओवरलोडिंग और ट्रैफिक नियमों के पालन के महत्व के बारे में समझाया जा रहा है, साथ ही नियमों की अनदेखी करने पर होने वाले दुष्परिणामों से भी अवगत कराया जा रहा है। बाल वाहिनी और मॉडिफाइड वाहनों पर कार्रवाई आरटीओ ने बताया कि जागरूकता के साथ-साथ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई भी की जा रही है। अब तक 180 बाल वाहिनी और स्कूल वैन के चालान किए गए हैं, जबकि 18 स्कूल वैन का पंजीयन निलंबित किया गया है। इसके अलावा सवा पांच लाख रुपए के करीब जुर्माना वसूला गया है। मॉडिफाइड वाहनों पर भी कार्रवाई करते हुए 18 वाहनों का पंजीयन निलंबित किया गया और 28 वाहनों के चालान काटे गए हैं। सरकार का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों और घायलों की संख्या में हर साल कमी लाना है।