पाली में मंत्री जोराराम ने खेली कबड्डी:57 साल के वृद्ध मैदान में उतरे; बेटियों का रहा दबदबा
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
पाली में शनिवार को कबड्डी-कबड्डी का शोर सुनाई दिया। मैदान में 10 साल के बच्चे से लेकर 57 साल के वृद्ध जोश के साथ कबड्डी के मैदान में उतरे और अपनी टीम को जिताने के लिए दम-खम लगाते नजर आए। यह नजारा शनिवार को पाली शहर के बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में क्रीड़ा भारती पाली की ओर से आयोजित खेल कबड्डी खेल प्रतियोगिता में देखने को मिला। देवस्थान, गोपालन, और पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत की। वे खुद मैदान में कबड्डी-कबड्डी करते नजर आए। गर्ल्स का रहा दबदबा प्रतियोगिता में 35 वर्ष से ऊपर वाली ग्रुप में जांगिड़ समाज की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। जय हिन्द क्लब की टीम दूसरे स्थान पर रही। गर्ल्स में (10 से 14 वर्ष) में रेपडावास की टीम प्रथम, चीमा बाई संचेती स्कूल पाली द्वितीय रही। गर्ल्स (आयु वर्ग 14 से 19 वर्ष) रेपडावास गर्ल्स की टीम प्रथम रही। इसी तरह गर्ल्स में (आयु वर्ग 19 से 35) में रेपडावास प्रथम और कुशालपुरा द्वितीय रही। इससे पहले प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके विभिन्न स्कूल के बच्चों ने विभिन्न तरह के जिम्नास्टिक के करतब दिखाकर खूब तालियां बटोरी। क्रीड़ा भारती पाली की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले भर से करीब 100 टीमें हिस्सा ले रही है। पाली के बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में 12 कोर्ट पर मैच हो रहे है। जिसमें 10 साल से लेकर 60 साल तक के वृद्ध हिस्सा ले रहे है।
प्रतियोगिता को चार आयु वर्गों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 10 से 14 वर्ष, 14 से 19 वर्ष, 19 से 35 वर्ष एवं 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग शामिल हैं। प्रतियोगिता में छात्र-छात्रा एवं पुरुष-महिला वर्ग की टीमें हिस्सा ले रही है। इस दौरान कुल लगभग 100 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 60 खेल शारीरिक शिक्षक एवं 40 कार्यकर्ताओं की टीम जुटी है। देखें प्रतियोगिता के फोटो
पाली के बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कबड्डी खेलकर मंत्री जोराराम कुमावत ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
.
मैदान में 10 साल के बच्चे से लेकर 57 साल के वृद्ध जोश के साथ कबड्डी के मैदान में उतरे और अपनी टीम को जिताने के लिए दम-खम लगाते नजर आए।
यह नजारा शनिवार को पाली शहर के बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में क्रीड़ा भारती पाली की ओर से आयोजित खेल कबड्डी खेल प्रतियोगिता में देखने को मिला।
देवस्थान, गोपालन, और पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत की। वे खुद मैदान में कबड्डी-कबड्डी करते नजर आए।
गर्ल्स का रहा दबदबा
प्रतियोगिता में 35 वर्ष से ऊपर वाली ग्रुप में जांगिड़ समाज की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। जय हिन्द क्लब की टीम दूसरे स्थान पर रही। गर्ल्स में (10 से 14 वर्ष) में रेपडावास की टीम प्रथम, चीमा बाई संचेती स्कूल पाली द्वितीय रही। गर्ल्स (आयु वर्ग 14 से 19 वर्ष) रेपडावास गर्ल्स की टीम प्रथम रही। इसी तरह गर्ल्स में (आयु वर्ग 19 से 35) में रेपडावास प्रथम और कुशालपुरा द्वितीय रही।
इससे पहले प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके विभिन्न स्कूल के बच्चों ने विभिन्न तरह के जिम्नास्टिक के करतब दिखाकर खूब तालियां बटोरी।
पाली के बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में कबड्डी मैच खेलते खिलाड़ी।
क्रीड़ा भारती पाली की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले भर से करीब 100 टीमें हिस्सा ले रही है। पाली के बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में 12 कोर्ट पर मैच हो रहे है। जिसमें 10 साल से लेकर 60 साल तक के वृद्ध हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता को चार आयु वर्गों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 10 से 14 वर्ष, 14 से 19 वर्ष, 19 से 35 वर्ष एवं 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग शामिल हैं। प्रतियोगिता में छात्र-छात्रा एवं पुरुष-महिला वर्ग की टीमें हिस्सा ले रही है। इस दौरान कुल लगभग 100 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 60 खेल शारीरिक शिक्षक एवं 40 कार्यकर्ताओं की टीम जुटी है।
प्रतियोगिता के परिणाम बालिका वर्ग में 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग में रेपडावास टीम प्रथम रही।चीमा बाई स्कूल दूसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग में 14 से 19 वर्ष मे रेपडावास टीम, दूसरे स्थान पर भी रेपडावास टीम रही। बालिका वर्ग में 19 से 35 वर्ष में रेपडावास प्रथम, कुशालपुरा दूसरे स्थान पर रही ।
बालक व पुरुष वर्ग में 10 से 14 वर्ष में केन्द्रीय स्कूल प्रथम, ओझा स्कूल दूसरे स्थान पर रही। 14 से 19 वर्ष में अटबडा प्रथम, बगड़ी नगर दूसरे स्थान पर रही। 19 से 35 आयु वर्ग में अटबडा प्रथम, NCC कॉलेज दूसरे स्थान पर रही। 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग पुरुष में जांगिड़ समाज की टीम प्रथम रही। जय हिन्द क्लब दूसरे स्थान पर रही।
70 साल के डूंगाराम ने भी खेली कबड्डी प्रतियोगिता में सबसे अधिक आयु वर्ग में सीरवी समाज से 70 साल के डूंगाराम सीरवी खेलते नजर आए।
देखें प्रतियोगिता के फोटो
पाली के बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में करतब दिखाते हुए स्टूडेंट।
पाली के बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में कबड्डी मैच देखने के लिए पहुंचे दर्शक।
पाली के बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में कबड्डी मैच खेलने पहुंचे खिलाड़ी।
पाली के बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके अपना गेम दिखाते हुए स्टूडेंट।
पाली के बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके मौजूद शहरवासी।
पाली के बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके मौजूद स्टूडेंट।
पाली के बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके मंचासीन अतिथि।