टोंक में युवक की हत्या के 6 आरोपी और गिरफ्तार:अब तक 10 हिरासत में, 15 दिन पहले किया था हमला; इलाज के दौरान मौत
टोंक के पीपलू थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले युवक की हत्या के मामले में शुक्रवार को जिला स्पेशल टीम और पीपलू थाना पुलिस की गठित टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई टोंक डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को पीपलू थाना पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। इस कार्रवाई के साथ ही मामले में अब तक कुल दस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले घटना के कुछ ही दिनों बाद पीपलू थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। 17 दिसंबर को हुआ था जानलेवा हमला पुलिस के अनुसार पीपलू थाना क्षेत्र के गहलोद स्थित चौराहे पर 17 दिसंबर को आरोपी हसीन खान और उसके साथियों ने पूर्व रंजिश के चलते एक राय होकर लाठी, डंडों और सरियों से कालू उर्फ बाला जाट और मुकेश जाट पर जानलेवा हमला किया था। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इलाज के दौरान हुई मौत हमले में कालू उर्फ बाला जाट और मुकेश जाट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुए थे। गंभीर रूप से घायल मुकेश जाट की 24 दिसंबर 2025 को जयपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच तेज की। टोंक सहित अन्य स्थानों से पकड़े आरोपी जिला स्पेशल टीम ने फरार चल रहे 6 आरोपियों को टोंक सहित अन्य स्थानों से डिटेन किया है। जांच कारणों से इनमें से पांच आरोपियों को बापर्दा रखा गया है। इन 6 आरोपियों की गिरफ्तारी डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अरबाज (26), आसिफ खान लुहार (25), इमरान खान (39), नवेद खान उर्फ बॉक्सर (31), अब्दुल रहीम (28) और रामकुंवार गुर्जर (43) शामिल हैं। पीपलू निवासी आरोपी को छोड़कर अन्य पांच आरोपियों को जांच कारणों से बापर्दा रखा गया है।
टोंक के पीपलू थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले युवक की हत्या के मामले में शुक्रवार को जिला स्पेशल टीम और पीपलू थाना पुलिस की गठित टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
.
यह कार्रवाई टोंक डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को पीपलू थाना पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।
