एक ही मकान की छत पर मिले 6 ट्रांसफॉर्मर:बिजली चोरी करने पर 2 दिन में 20 अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त, 23.65 लाख का जुर्माना
नागौर में बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रबंध निदेशक और निदेशक (तकनीकी) के निर्देशानुसार डिस्कॉम की विजिलेंस टीमों ने पुलिस जाप्ते के साथ 29 और 30 दिसंबर को एक साथ कई जगह छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई और बड़ी संख्या में अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त किए गए। मेडतारोड ग्रामीण उपखंड में 6 ट्रांसफॉर्मर जब्त अभियान के दौरान मेडतारोड (ग्रामीण) उपखंड के दत्ताणी, सिरसला, ढावा, देशवाल और कूम्पडास गांवों में कार्रवाई की गई। यहां से 6 अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त कर 5.18 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। सांजू उपखंड में सबसे बड़ी कार्रवाई इसी तरह सांजू उपखंड के चुई, जैतपुरा खुर्द, दागडा और बरसूना गांवों में छापेमारी कर 14 अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त किए गए। इस कार्रवाई में 18.47 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।दो दिवसीय अभियान में कुल 20 ट्रांसफॉर्मर जब्त कर 23.65 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। एक मकान की छत पर मिले 6 ट्रांसफॉर्मर डेगाना के चुई गांव में विजिलेंस टीमों ने चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए एक ही मकान की छत से 6 अवैध ट्रांसफॉर्मर बरामद किए। विजिलेंस टीम अब इस मामले की जांच कर रही है कि ये ट्रांसफॉर्मर किस तरह यहां सप्लाई किए गए और कितने समय से इनके जरिए बिजली चोरी कर डिस्कॉम को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। गैर-उपभोक्ताओं पर होगी एफआईआर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले गैर-उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि नागौर वृत में लगातार बढ़ रही बिजली छीजत को देखते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ग्रामीण इलाकों में मिल रही थीं लगातार शिकायतें गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों से बिजली चोरी की लगातार शिकायतें विभाग को मिल रही थीं। सर्दी के मौसम में भी छीजत बढ़ने के बाद डिस्कॉम ने बड़े स्तर पर यह अभियान चलाया। कार्रवाई की सफलता के लिए मुखबिर तंत्र का सहारा लिया गया, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय थानों का पुलिस जाब्ता भी विजिलेंस टीमों के साथ मौजूद रहा।