अजमेर में आज 6 घंटे तक बंद रहेगी बिजली:चंदरवरदाई, सोमलपुर सहित कई इलाकों में नहीं होगी सप्लाई, शटडाउन शेड्यूल जारी
अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। आज कई क्षेत्रों में 6 घंटे तक पावर कट होगा। सुबह साढे़ 9 बजे से शाम 4 बजे तक अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। बिजली संबंधी समस्या के लिए यहां करें कॉल टाटा पावर प्रबंधन ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं फील्ड इंजीनियरों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबर पर उपभोक्ता अपने सुझाव एवं शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। आज कई क्षेत्रों में 6 घंटे तक पावर कट होगा। सुबह साढे़ 9 बजे से शाम 4 बजे तक अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
.
- D1 :सुबह 09:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक खानपुरा तालाब एजी, दौराई एजी, आदु जाट, खारी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D1 : सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक चंद्रवरदाई नगर एफ ब्लॉक, सी ब्लॉक, भेरव मार्ग, सामुदायिक भवन, वाटर वर्क्स, पंडित डेयरी के सामने, रामगंज थाने के सामने, तारागढ़ रोड, न्यू चंद्र नगर, और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D1 :दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक फकीराखेड़ा, सोमलपुर पंचायत, गुरुकुल स्कूल, बाबा बादाम साह, सोमलपुर, शाही बड़हिया, पीलीखान सोमलपुर टेकारी, शमशेर बाबा की मजार, पप्पू पोल्ट्री फार्म और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D1:दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक बालाजी मंदिर, संस्कार कॉलोनी, यूआईटी कॉलोनी, बैड पिडित कॉलोनी, ऑड बस्ती, अजय नगर टेम्पो स्टैंड, सरकारी डिस्पेंसरी, कल्पना कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D5:सुबह 09:30 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक आज़ाद नगर टेम्पो स्टैंड, आज़ाद अगर कोटरा, सरदार की बेकरी प्रगति नगर, फ्लोरेंस के पीछे, तेजा चौक, भेरू चौक, गुलाबी उद्यान के पास, अमेठी स्कूल और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
बिजली संबंधी समस्या के लिए यहां करें कॉल
टाटा पावर प्रबंधन ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं फील्ड इंजीनियरों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबर पर उपभोक्ता अपने सुझाव एवं शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
- हेड ऑफ ऑपरेशंस, टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के अमित मुद्गल - 7412079458
- हेड ऑफ HTM, टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के आदित्य कौशिक - 7412079480
- जोनल मैनेजर (D1) हजारीबाग श्रीमदन खरोल - 7412079451 और सब डिविजनल मैनेजर (D1) अंशुल शर्मा - 7412079491
- जोनल मैनेजर (D-2 & D-3) हाथीभाटा और महर्षि दयानंद विश्रांति गृह (KEM) ओमेंद्र-कुमार - 7412079453 और सब डिविजनल मैनेजर सी. एस.पाल - 7412079452 (महर्षि दयानंद विश्रांति गृह (KEM) ,D-2)
- सब डिविजनल मैनेजर हाथीभाटा (D 3) पवन वीर सिंह - 7412079485
- जोनल मैनेजर परबतपुरा (D4) विशाल पांचाल- 7412079454 और सब डिविजनल मैनेजर, परबतपुरा (D 4) आशीष शर्मा - 7412079509
- सब डिविजनल मैनेजर मेयो (D4) ओम कुमार - 7412079456
- जोनल मैनेजर वैशाली नगर और शास्त्री नगर (D5) प्रकाश यादव -7412079460 और सब डिविजनल मैनेजर वैशाली नगर (D5) भंवर गोदारा - 7412079479
- सब डिविजनल मैनेजर शास्त्री नगर (D5) अभिषेक शर्मा - 7412079457