सैन समाज की तलसर पट्टी ने मनाया सैनजी मंदिर का 6वां वर्षी महोत्सव
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
जालोर | सैन समाज तलसर पट्टी ने मंदिर का छठा वर्षी कार्यक्रम मनाया। इस मौके पर बुधवार को सैनजी महाराज मंदिर तलसर पट्टी बिशनगढ़ में भजन संध्या हुई। इसमें एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान आगामी आने वाली वर्षी को लेकर चढ़ावे भी बोले। गुरुवार सुबह मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष रतनलाल सोलंकी जालोर, उपाध्यक्ष हिमताराम सोलंकी केशवना, सचिव रमेश भाटी काठाड़ी, अर्जुनलाल सोलंकी मांडवला, गोविंदलाल भाटी भवरानी, चम्पालाल भाटी बिशनगढ़, चेलाराम भाटी पानवा आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।
Talsar Patti Of San Samaj Celebrated 6th Anniversary Of Sanji Temple
जालोर3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
जालोर | सैन समाज तलसर पट्टी ने मंदिर का छठा वर्षी कार्यक्रम मनाया। इस मौके पर बुधवार को सैनजी महाराज मंदिर तलसर पट्टी बिशनगढ़ में भजन संध्या हुई। इसमें एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान आगामी आने वाली वर्षी को लेकर चढ़ावे भी बोले। गुरु
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर