पीपली अहिरान में क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा दिन:वैष्णव बैरागी समाज का 6 दिवसीय टूर्नामेंट; 7 मैच खेले गए
राजसमंद के पीपली अहिरान गांव में वैष्णव बैरागी समाज की ओर से आयोजित 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दूसरे दिन कुल सात मुकाबले खेले गए। जिनमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैदान में खूब चौके-छक्के जमाए। प्रतियोगिता का पहला मैच केशरी नंदन पीपली अहिरान और लोहानगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें केशरी नंदन पीपली अहिरान ने जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में उदयपुर 11 स्टार ने सूसाटा क्लब कुंवारिया को हराया। तीसरे मैच में केशरी नंदन पीपली और वाकुल माता मार्बल राजसमंद आमने-सामने हुए, जिसमें वाकुल माता मार्बल विजेता रही। चौथे मुकाबले में एमआरडी 21 बांडा ने मावली को पराजित किया। पांचवें मैच में वाकुल माता मार्बल ने बालाजी क्लब लोहानगढ़ को शिकस्त दी। छठे मुकाबले में उदयपुर 11 स्टार ने राधे 11 मावली को हराया। वहीं सातवें मैच में श्री हरि क्लब सालेरा और बालाजी धारता के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें धारता टीम ने जीत हासिल की। समाजसेवी मनोहर वैष्णव के अनुसार दिनभर चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों की भारी भीड़ और जोशीली हूटिंग से मैदान का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।
पीपली अहिरान में वैष्णव बैरागी समाज की ओर से चल रही 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सात मैच खेल गए, ग्राउंड में देखा गया क्रिकेट का रोमांच।
राजसमंद के पीपली अहिरान गांव में वैष्णव बैरागी समाज की ओर से आयोजित 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दूसरे दिन कुल सात मुकाबले खेले गए। जिनमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैदान में खूब
.
प्रतियोगिता का पहला मैच केशरी नंदन पीपली अहिरान और लोहानगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें केशरी नंदन पीपली अहिरान ने जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में उदयपुर 11 स्टार ने सूसाटा क्लब कुंवारिया को हराया। तीसरे मैच में केशरी नंदन पीपली और वाकुल माता मार्बल राजसमंद आमने-सामने हुए, जिसमें वाकुल माता मार्बल विजेता रही।
चौथे मुकाबले में एमआरडी 21 बांडा ने मावली को पराजित किया। पांचवें मैच में वाकुल माता मार्बल ने बालाजी क्लब लोहानगढ़ को शिकस्त दी। छठे मुकाबले में उदयपुर 11 स्टार ने राधे 11 मावली को हराया। वहीं सातवें मैच में श्री हरि क्लब सालेरा और बालाजी धारता के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें धारता टीम ने जीत हासिल की।
समाजसेवी मनोहर वैष्णव के अनुसार दिनभर चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों की भारी भीड़ और जोशीली हूटिंग से मैदान का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।