झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में नर्सों को कम मिल रहा वेतन:राजमेस के आदेश के बावजूद 6 माह से 8,144 रुपए का भुगतान
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नर्स ग्रेड सेकंड सहित अन्य कर्मचारियों को पिछले 6 महीने से राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस) द्वारा निर्धारित वेतन से कम भुगतान किया जा रहा है। राजमेस के स्पष्ट आदेशों के बावजूद, इन कर्मचारियों को निर्धारित वेतनमान के बजाय कम राशि मिल रही है, जिससे उनमें गहरा रोष है। नर्सिंग कर्मचारियों के प्रतिनिधियों और अन्य कार्मिकों ने इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय पोरवाल को एक लिखित ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि इतनी कम राशि का भुगतान उनके साथ अन्यायपूर्ण और निराशाजनक है। कर्मचारियों के अनुसार, झालावाड़ मेडिकल कॉलेज राजमेस के अधीन है, इसलिए यहां राजमेस की गाइडलाइन लागू होती है। कॉलेज में एक निजी प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगभग 400 नर्स ग्रेड सेकंड, 15 फार्मासिस्ट और 120 लैब टेक्नीशियन सहित कुल 535 कर्मचारी कार्यरत हैं। राजमेस ने 3 जून 2025 को विभिन्न पदों के लिए नई दरें निर्धारित की थीं। इसके तहत नर्स ग्रेड सेकंड और लैब टेक्नीशियन का मासिक वेतन 13,150 रुपए तथा फार्मासिस्ट का 16,900 रुपए तय किया गया था। इन दरों को वित्त विभाग की भी स्वीकृति मिल चुकी है। इसके बावजूद, इन कर्मचारियों को पिछले छह माह से मात्र 8,144 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है। 7 जनवरी 2026 को भी कर्मचारियों को पूर्व की तरह कम वेतन ही मिला। राजमेस ने 10 दिसंबर 2025 को पुनः स्पष्ट आदेश जारी कर 3 जून 2025 के निर्देशों के अनुसार बढ़ा हुआ वेतन देने को कहा था। कर्मचारियों ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के अन्य सभी मेडिकल कॉलेजों में नर्स ग्रेड सेकंड सहित संबंधित पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को राजमेस द्वारा स्वीकृत मासिक वेतन दिया जा रहा है, लेकिन झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में अब तक इसका पालन नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों ने मांग की है कि शीघ्र उचित कार्रवाई करते हुए सभी कार्मिकों को राजमेस द्वारा स्वीकृत वेतनमान का लाभ दिया जाए और लंबित वेतन अंतर का भुगतान किया जाए।
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नर्स ग्रेड सेकंड सहित अन्य कर्मचारियों को पिछले 6 महीने से राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस) द्वारा निर्धारित वेतन से कम भुगतान किया जा रहा है। राजमेस के स्पष्ट आदेशों के बावजूद, इन कर्मचारियों को निर्धारित वे