बांसवाड़ा में 6 महीने से फरार चैन स्नेचर गिरफ्तार:छाजा में महिला दुकानदार को बनाया था शिकार, इंटरस्टेट गैंग से कनेक्शन
बांसवाड़ा जिले के छाजा गांव में महिला किराना दुकानदार से चैन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। आनंदपुरी थाना पुलिस ने इस वारदात के तीसरे आरोपी कोटड़ा निवासी लोकेश किर को गिरफ्तार कर लिया है। लोकेश पिछले 6 महीनों से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस पूछताछ में लोकेश ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि वह करीब 10 साथियों के साथ मिलकर एक अंतरराज्यीय गिरोह चला रहा था। यह गैंग राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में लूट और चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। तीन राज्यों में 8 वारदातों का कबूलनामा शुरुआती पूछताछ में लोकेश ने राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में चैन स्नेचिंग की 8 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। इसके बाद पुलिस अब गिरोह के बाकी बदमाशों की तलाश में जुट गई है। जरूरत पड़ने पर गुजरात और मध्यप्रदेश पुलिस से भी सहयोग लिया जाएगा। थानाधिकारी सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। लोकेश के दूसरे राज्यों में भी साथी हैं। जब भी वह बाहर जाता था, वहां मौजूद साथियों के साथ मिलकर वारदातें करता था। ऐसे देते थे वारदात को अंजाम गिरोह का तरीका बेहद शातिराना था। आरोपी पहले किसी किराना दुकान या अन्य प्रतिष्ठान की रैकी करते थे। जहां महिला दुकानदार होती, उसे टारगेट किया जाता। बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में जाते और ऐसी चीज मांगते जो पीछे रखी हो। जैसे ही महिला सामान लेने के लिए पीछे मुड़ती, आरोपी उसकी गले की चेन खींचकर मौके से फरार हो जाते। इसी तरीके से बदमाशों ने राजस्थान के बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में, गुजरात के संतरामपुर, बड़ौदा और सूरत शहरों में तथा महाराष्ट्र में भी चैन स्नेचिंग की वारदातें की हैं। छाजा में महिला दुकानदार की चेन छीनी थी छाजा गांव में 20 जुलाई 2025 को आरोपियों ने एक महिला किराना दुकानदार की सोने की चेन छीन ली थी। वारदात के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कोटड़ा निवासी राजू किर को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उसका साथी लोकेश किर वहां से फरार हो गया था। जांच के दौरान पुलिस ने लोकेश को भगाने में मदद करने वाले ईश्वर को भी गिरफ्तार कर लिया था। बीते 6 महीनों से लोकेश अलग-अलग राज्यों में छिपकर पुलिस से बचता फिर रहा था। आखिरकार आनंदपुरी पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी लोकेश के पास से महिला से लूटी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली है।