यात्रियों का सामान चुराने वाली गैंग के 6 शातिर गिरफ्तार:ट्रेन और बसों में करते थे चोरी, कई राज्यों के बदमाश पकड़े
बसों में सफर करने वाले यात्रियों के बैग और सूटकेस से कीमती जेवरात चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गिरोह के छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड के आरोपी शामिल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में अलग अलग राज्यों के कई शहरों में बसों और ट्रेनों में चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। lसिविल लाइन थाना प्रभारी शंभुसिंह शेखावत ने बताया-परिवादी छोगाराम देवासी, निवासी सोजत सिटी जिला पाली ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अक्टूबर 2025 में परिवार के साथ हैदराबाद से लौट रहा था। अजमेर रेलवे स्टेशन से वे सुबह बस स्टैंड पहुंचे और वहां से गुजरात रोडवेज बस से चंडावल (पाली) रवाना हुए। घर पहुंचने पर जब बैग की जांच की तो उसमें रखे करीब 30-32 तोला सोने के आभूषण आभूषण और 100-150 ग्राम चांदी के जेवर गायब मिले। 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आईजी अजमेर रेंज के निर्देश पर अलग-अलग टीमें गठित की गई। पुलिस टीमों ने अजमेर शहर में करीब 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपियों की रूट जानकारी जुटाई। इसके अलावा पाली, ब्यावर, जयपुर, कोटपूतली, नागौर सहित दिल्ली, लखनऊ, बुलंदशहर, मेरठ और इलाहाबाद में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। इसके परिणाम भी मिले। पुलिस ने अकबर अहमद, असलम, राजा, गौरव कुमार, आनंद कुमार उर्फ बिट्टू और विपिन कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपियों से चोरी गए माल की बरामदगी बराम और अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है। पहले बातों में उलझाते, फिर करते वारदात पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 6-7 के समूह में पहले से योजना बनाकर बसों और ट्रेनों में सवार होते थे। यात्रियों से घुल-मिलकर अलग-अलग सीटों पर बैठते, एक आरोपी बैग की तलाशी लेकर चोरी करता, जबकि अन्य साथी बातचीत में उलझाकर पीड़ित का ध्यान हटाते थे। ज्यादातर वारदातें रात के समय यात्रियों की गहरी नींद का फायदा उठाकर अंजाम देते थे।