भीलवाड़ा में अवैध खनन पर डीएसटी की दबिश:सरकारी लीज क्षेत्र में खनन कर रहे बजरी माफिया के 6 ट्रैक्टर जब्त
भीलवाड़ा के बड़लियास थाना क्षेत्र के सोपुरा गांव के पास बनास नदी में अवैध बजरी खनन के खिलाफ डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई कर सरकारी लीज क्षेत्र में खनन कर रहे बजरी माफिया के 6 ट्रैक्टर जब्त किए। माफिया ने डीएसटी टीम के साथ हाथापाई करने का प्रयास किया ओर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने राजकार्य में बाधा और अवैध खनन का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।इस कार्रवाई में अवैध बजरी परिवहन में लिप्त 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से जब्त किया। आगे की कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को सूचना दी। लीज धारकों पर किया था हमला गौरतलब है कि 28 दिसंबर को भी इसी क्षेत्र में बजरी लीजधारक के कर्मचारियों पर हथियारबंद लोगों ने जानलेवा हमला कर फिरौती की मांग की थी। हमले में लीजधारक के 12 से ज्यादा कर्मचारी और परिचित घायल हो गए। गत 28 दिसंबर को अड़सीपुरा में लीज धारक के कर्मचारियों औ परिचितों पर हमल करने के आरोपी देवराज उर्फ काक गत दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो आया था। इसने लीजधारक को बनास बचाओ आंदोलन की आड़ में चुनौती दी और लीज मंशा पत्रधारकों की निजी संपत्ति में प्रवेश कर मारपीट की थी। इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने सोपुरा निवासी देवराज उर्फ काका, मथुरालाल जाट, बलवंत जाट, अभिषेक जाट, भैरू जाट, राहुल जाट, देवीलाल जाट, रामेश्वर जाट, दिनेश जाट, दीनू जाट, कालू जाट, शांतिलाल जाट, सत्तू जाट, चांदगढ़ निवासी नारायण जाट, कालू जाट, सवाईपुर के राकेश जाट आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
भीलवाड़ा के बड़लियास थाना क्षेत्र के सोपुरा गांव के पास बनास नदी में अवैध बजरी खनन के खिलाफ डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई कर सरकारी लीज क्षेत्र में खनन कर रहे बजरी माफिया के 6 ट्रैक्टर जब्त किए। डीएसटी टीम के साथ हाथापाई करने का प्रयास माफिया ने डीएसटी टीम के साथ हाथापाई करने का प्रयास किया ओर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने राजकार्य में बाधा और अवैध खनन का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।इस कार्रवाई में अवैध बजरी परिवहन में लिप्त 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से जप्त किया और आगे की कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को सूचना दी। लीज धारकों पर किया था हमला गौरतलब है कि 28 दिसंबर को भी इसी क्षेत्र में बजरी लीजधारक के कर्मचारियों पर हथियारबंद लोगों ने जानलेवा हमला कर फिरौती की मांग की थी।हमले में लीजधारक के 12 से ज्यादा कर्मचारी और परिचित घायल हो गए। बनास बचाने की आड़ में बजरी खनन गत 28 दिसंबर को अड़सीपुरा में लीज धारक के कर्मचारियों औ परिचितों पर हमल करने के आरोपी देवराज उर्फ काक गत दिनों सोशल मीडिया पर वीडिय वायरल किया। इसने लीजधारक को बनास बचाओ आंदोलन की आड में चुनौती दी और लीज मंशा पत्रधारकों की निजी संपत्ति में प्रवेश कर मारपीट की थी। इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने सोपुरा निवासी देवराज उर्फ काका, मथुरालाल जाट, बलवंत जाट, अभिषेक जाट, भैरू जाट, राहुल जाट, देवीलाल जाट, रामेश्वर जाट, दिनेश जाट, दीनू जाट, कालू जाट, शांतिलाल जाट, सत्तू जाट, चांदगढ़ निवासी नारायण जाट, कालू जाट, सवाईपुर के राकेश जाट आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया था।