Technology
कोटा मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों का समय बदला:नए साल से भोपाल-जोधपुर, कोटा-इंदौर सहित 6 गाड़ियों की नई समय सारणी लागू
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
रेलवे प्रशासन की ओर से नए साल यानी 1 जनवरी 2026 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है। पश्चिम-मध्य रेल के कोटा मंडल से शुरू एवं टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक बदलाव किया गया है। प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनों का समय बदला स्टेशन पर आने का भी ट्रेनों का समय बदला वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा- यात्री असुविधा से बचने के लिए 1 जनवरी से प्रभावी समय-सारणी की जानकारी स्टेशन, अधिकृत वेबसाइट अथवा रेल हेल्पलाइन 139 से सूचना लेकर यात्रा करें।
रेलवे प्रशासन द्वारा नए साल यानी 1 जनवरी, 2026 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है। पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल से प्रारम्भ एवं टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। प्रारम्भिक स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनों का समय बदला 1 गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल से 4:55 बजे की बजाय 4 :40 बजे रवाना होगी। 2 गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोटा से 6:30 बजे की बजाय 6:35 बजे रवाना होगी। 3 गाड़ी संख्या 19816 कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस, कोटा से 4:45 बजे की बजाय 5:45 बजे रवाना होगी। 4 गाड़ी संख्या 19815 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस, मंदसौर से 11:35 बजे की बजाय 12:05 बजे रवाना होगी। 5 गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस, कोटा से रात 12:10 बजे की बजाय 12:20 बजे रवाना होगी। 6 गाड़ी संख्या 19822 कोटा-असरवा एक्सप्रेस, कोटा से शाम 6:45 बजे की बजाय 6 :55 बजे रवाना होगी। 7 गाड़ी संख्या 61624 कोटा-चौमहला मेमू एक्सप्रेस, कोटा से 5:45 बजे की बजाय 5:40 बजे रवाना होगी। स्टेशन पर पहुंचने का ट्रेनों का बदला हुआ समय 1 गाड़ी संख्या 19819 वड़ोदरा-कोटा एक्सप्रेस, कोटा रात 9:30 बजे की बजाय 9:25 बजे पहुंचेगी। 2 गाड़ी संख्या 22984 इंदौर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोटा रात 11:25 बजे की बजाय 11:20 बजे पहुंचेगी। 3 गाड़ी संख्या 19816 कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस, मंदसौर 10:00 बजे की बजाय 11:00 बजे पहुंचेगी। 4 गाड़ी संख्या 19815 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस, कोटा शाम 5 :05 बजे की बजाय 5:15 बजे पहुंचेगी। 5 गाड़ी संख्या 61615 नागदा-कोटा मेमू एक्सप्रेस, कोटा शाम 7 बजे की बजाय 7:05 बजे पहुंचेगी। 6 गाड़ी संख्या 59837 अकलेरा-कोटा पैसेंजर, कोटा दोपहर 1:45 बजे की बजाय 1:40 बजे पहुचेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का कहना है कि यात्री असुविधा से बचने के लिए 1 जनवरी 2026 से प्रभावी समय-सारणी की जानकारी स्टेशन, अधिकृत बेबसाइट अथवा रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।