रुपए डबल करने का झांसा देकर ठगी, दो गिरफ्तार:6 नकली नोट की गड्डियां जब्त, प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई
प्रतापगढ़ पुलिस और डीएसटी टीम ने रुपए दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 'भारतीय बच्चों बैंक' लिखे हुए नकली नोटों की छह गड्डियां जब्त की हैं। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्रसिंह जोधा और पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ गजेंद्रसिंह राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी दीपक बंजारा के नेतृत्व में की गई। 50 हजार रुपए के बदले 2 लाख देने का झांसा दिया इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 29 दिसंबर 2025 को प्रतापगढ़ के अहिंसा नगर निवासी कुंदन सुधार ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कुंदन ने बताया कि 17 दिसंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति से उसका संपर्क हुआ था, जिसने रुपए दोगुना या तिगुना करने की योजना बताई। आरोपी ने 50 हजार रुपए के बदले 2 लाख रुपए देने का झांसा दिया। 20 दिसंबर 2025 को आरोपी ने कुंदन को जावद बस स्टैंड बुलाया, पैसे लिए और बिना नंबर की मोटरसाइकिल से फरार हो गया। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। नीमच बस स्टैंड से पकड़ा पुलिस टीम ने तकनीकी और मुखबिर सूचना के आधार पर मंदसौर, नीमच और जीरन क्षेत्र में आरोपियों की तलाश की। 30 दिसंबर 2025 को नीमच बस स्टैंड से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने कुंदन सुधार से 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से 50-50 हजार रुपए के नोटों की छह गड्डियां मिलीं, जिन पर 'भारतीय बच्चों बैंक' लिखा था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीमच (मध्य प्रदेश) के जावद थाना क्षेत्र के पालदरा खेड़ा निवासी धर्मेंद्रसिंह उर्फ पिंटू उर्फ कोहिनूर और चित्तौड़गढ़ के विजयपुर थाना क्षेत्र के उदपुरा निवासी घनश्याम उर्फ काना के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
प्रतापगढ़ पुलिस और डीएसटी टीम ने रुपए दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 'भारतीय बच्चों बैंक' लिखे हुए नकली नोटों की छह गड्डियां जब्त की हैं।
