सांचौर में हनीट्रैप में फंसाकर बिजनेसमैन का अपहरण:होटल में मिलने के बहाने बुलाया, डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी; 6 घंटे में पुलिस ने छुड़वाया
हनीट्रैप में फंसाकर बदमाशों ने एक बिजनेसमैन का अपहरण कर लिया। महज 6 घंटे में पुलिस ने बिजनेसमैन को दस्तयाब कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला जालोर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र का है। थाना अधिकारी नेमाराम ने बताया-शुक्रवार शाम 5 बजे सूचना मिली कि तातड़ा (झाव) निवासी बिजनेसमैन दिलीप पुरोहित का सांचौर थाना क्षेत्र से अपहरण हो गया है। सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर बिजनेसमैन की तलाश शुरू की। इस पर पुलिस ने बिजनेसमैन को उसके गांव तातड़ की सरहद से दस्तयाब कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया के जरिए लड़की से हुआ संपर्क पीड़ित बिजनेसमैन दिलीप पुरोहित ने एक महिला समेत 7 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया-सांचौर में नेशनल हाईवे 68 पर उसकी टाइल्स की दुकान है। 23 दिसंबर को सांचौर के निजी अस्पताल में काम करने वाली एक लड़की से उसकी सोशल मीडिया के जरिए बातचीत शुरू हुई। तीन दिन तक दोनों के बीच बातचीत चलती रही। डेढ़ करोड़ से ढाई लाख रुपए तक आई मांग लड़की ने 26 दिसंबर को उसे पीर की जाल (सांचौर) स्थित होटल में मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान दूसरे लड़कों को भी सूचना दे दी। होटल पहुंचते ही पीछा कर रहे 5 लोगों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद वे उसे झाब थाना क्षेत्र स्थित उसके गांव तातड़ के पास ले गए। आरोपियों ने उससे डेढ़ करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। इसके बाद बिजनेसमैन ने इतने पैसे होने से मना कर दिया। इस पर पैसे की डिमांड कम होकर ढाई लाख रुपए पर आ गई। दिलीप पुरोहित ने बताया-जब मैंने आरोपियों को पैसे नहीं दिए तो उन्होंने परिजनों से फोन पर फिरौती मांगी। इस दौरान परिजन ने एक आरोपी को बातचीत में उलझा कर रखा और दूसरे ने तुरंत सांचौर थाना अधिकारी को सूचना दे दी। 6 घंटे में पुलिस ने किडनैपर से छुड़वाया थाना अधिकारी ने बताया-सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया और आरोपियों की लोकेशन के आधार पर कार्रवाई शुरू की। शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने अपहृत बिजनेसमैन को सुरक्षित छुड़ा लिया। आरोपियों ने बिजनेसमैन के साथ हल्की मारपीट की। साथ ही रेप केस में फंसाने की धमकी देकर फिरौती मांगी। 7 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला थाना अधिकारी ने बताया-पुलिस ने मौके से एक आरोपी लादाराम को गिरफ्तार किया है। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर लादाराम देवासी, सेंधाराम, तेज सिंह राजपूत, सुनील देवासी, कृष्ण देवासी और दिनेश भायल और एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया-मामले की गहन जांच की जा रही है और फरार अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ... यह भी पढ़ें 20 लाख की सुपारी देकर बिजनेसमैन दोस्त का किडनैप करवाया:50 लाख की फिरौती मांगी, बदमाश पहले दिन कामयाब नहीं हुए तो दो दिन बाद किया अपहरण जयपुर में बिजनेसमैन का किडनैप कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले का रविवार को प्रताप नगर थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पैसों के लेन-देन को लेकर परेशान होकर दोस्त ही उसका दुश्मन बन बैठा। आपसी रंजिश के चलते बदमाशों को हथियार उपलब्ध करवाकर 20 लाख रुपए की सुपारी देकर बिजनेसमैन का ही किडनैप करवा डाला। पुलिस मामले में फरार चल रहे और आरोपियों की तलाश कर रही है। (पढ़ें पूरी खबर)