60 सेकेंड में 55 GK के सवालों के दिए उत्तर:शिक्षकों के नवाचार से निखर रहीं बच्चियों की प्रतिभाएं, नवदृष्टि अभियान का असर
डूंगरपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भेवड़ी में 'नवदृष्टि अभियान' और शिक्षकों के नवाचारों के कारण छोटी बच्चियों की प्रतिभाएं निखरकर सामने आ रही हैं। यहां आंगनबाड़ी से प्री-प्राइमरी कक्षा में आईं कई छात्राएं मात्र चार महीने में इतनी दक्ष हो गई हैं कि वे 60 सेकेंड में सामान्य ज्ञान के 55 सवालों के सही जवाब दे रही हैं। शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों की सोच व दृष्टिकोण में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से 'नवदृष्टि अभियान' चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों को मूल्यवान शिक्षा प्रदान की जा रही है। आसपुर ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भेवड़ी ने इस अभियान को न केवल सार्थक किया है, बल्कि स्कूल के शिक्षक विभिन्न नवाचारों को अपनाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, भेवड़ी स्कूल में 250 से अधिक ऐसे बच्चे हैं जो 500 से अधिक सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का तुरंत जवाब देते हैं। प्री-प्राइमरी कक्षा में पढ़ने वाली पल्लवी ढोली और हितांशी मीणा ने अपनी उम्र से कहीं अधिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। ये दोनों बच्चियां देश के राज्यों, उनकी राजधानियों, महाद्वीपों, महासागरों, संभागों व जिलों के नाम, शिक्षा मंत्री से लेकर कलेक्टर, विधायक और शिक्षा अधिकारी के नाम जैसे 60 से अधिक सामान्य ज्ञान के सवालों के जवाब 60 सेकेंड में दे देती हैं। पल्लवी के पिता सामाजिक कार्यक्रमों में ढोल बजाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, जबकि हितांशी के पिता एक निजी स्कूल में ड्राइवर हैं। आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने के बावजूद, इन बच्चियों ने अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। शिक्षकों की मेहनत रंग ला रही स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार दर्जी ने कहा कि नवदृष्टि अभियान के तहत बच्चों को पढ़ाने के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। जिससे उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आ रही है। शिक्षकों की मेहनत रंग ला रही है और बच्चे तेजी से सीख रहे हैं। वही उन्होंने बताया कि नवदृष्टि अभियान की वजह से स्कूल में कक्षा एक में नामांकन में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रार्थना सभा में बच्चो को सामान्य ज्ञान का अभ्यास करवाया जाता है | वहीं, प्रोत्सहान पुरस्कार के माध्यम से बच्चो को प्रेरित भी किया जाता है।

