बांसवाड़ा में एबीवीपी का 61वां प्रांत अधिवेशन, शोभायात्रा निकाली:शहर के कई मार्गों से गुजरी, कुशलबाग मैदान से हुई शुरुआत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) चित्तौड़ प्रांत के तीन दिवसीय 61वें प्रांत अधिवेशन के अवसर पर दूसरे दिन आज शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। "ज्ञान, शील और एकता" के नारों के साथ हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे पूरा शहर भगवामय नजर आया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर 3:30 बजे कुशलबाग मैदान से हुआ। पारंपरिक वेशभूषा में सजे विद्यार्थी, हाथों में भगवा ध्वज के साथ राष्ट्रवाद के नारों की धुन ने वातावरण में जोश भर दिया। यात्रा के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हाथों में ध्वज लिए अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश देते नजर आए। इन मार्गों से गुजरी यात्रा शहर के मुख्य मार्गों को कवर करते हुए यह यात्रा एक विशाल जनसमूह में तब्दील हो गई। कुशलबाग मैदान से प्रारम्भ होकर पुराने बस स्टैंड, गांधी मूर्ति, चंद्र पोल दरवाजा, रघुनाथ जी मंदिर और आजाद चौक से पाला रोड और नई आबादी चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहा और अंततः पुनः कुशलबाग मैदान पर संपन्न हुई। रास्ते भर विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। खुला अधिवेशन आयोजित किया शोभायात्रा के समापन के बाद शाम 5 बजे नगर परिषद के सामने स्थित राजा बांसिया भील मूर्ति स्थल पर 'खुला अधिवेशन' आयोजित किया गया। यहां छात्र नेताओं और मुख्य वक्ताओं ने शिक्षा, राष्ट्र निर्माण और युवाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने क्षेत्र के गौरव राजा बांसिया भील की वीरता को याद करते हुए युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का आह्वान किया। शोभायात्रा में छात्राओं की भारी भागीदारी और अनुशासित मार्च ने लोगों का ध्यान खींचा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा। इस दौरान प्रान्त अध्यक्ष डॉ.पारस टाक, राष्ट्रीय मंत्री हर्षित ननोमा, प्रान्त मंत्री जितेन्द्र लोधा, प्रांत सहमंत्री आनंद निनामा, कोटा महानगर मंत्री दिप्ती मेवाड़ा, उदयपुर महानगर मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह, सलोनी टेलर सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।