समाज ने लिया शिक्षा में आगे बढ़ने का संकल्प, 64 प्रतिभाओं का सम्मान किया
भास्कर संवाददाता| पाली माली समाज पंचायत एवं शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। समारोह में समाज ने मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कर शिक्षा के क्षेत्र में समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प भी दोहराया। कार्यक्रम संयोजक दिलीप परिहार और समाज अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने शिक्षा के क्षेत्र में एकजुट होकर आगे बढ़ने पर जोर दिया। समारोह में कुल 64 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कक्षा 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाली प्रतिभाओं को नकद राशि देकर हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष रमेश सोलंकी, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला, राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिबा फुले मंच मोतीलाल सांखला और जिलाध्यक्ष ताराचंद टांक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इनका हुआ विशेष सम्मान: समारोह में कक्षा 10वीं में प्रथम उन्नति टांक को 11 हजार, द्वितीय कौशल माली 7,100 और तृतीय रेखा 5,100 का पुरस्कार मिला। कक्षा 12वीं में प्रथम पायल 11 हजार रु, द्वितीय ज्योत्सना सोलंकी 7,100, तृतीय तनिशा भाटी 5,100 रुपए का पुरस्कार दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भामाशाह शिवराज सांखला, राजेंद्र टांक, मुकेश परिहार और प्रदीप-नरेश भाटी का विशेष योगदान रहा। संरक्षक कैलाश काबली, देवीलाल सांखला, प्रदीप कच्छवाह और छवरलाल कच्छवाह ने स्वागत किया। इस अवसर पर श्याम पंवार, अंबालाल परिहार, लक्ष्मण टांक, हरीश कच्छवाह और प्रकाश कच्छवाह सहित कई समाजबंधू मौजूद रहे।
.
माली समाज पंचायत एवं शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। समारोह में समाज ने मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कर शिक्षा के क्षेत्र में समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प भी दोहराया।
कार्यक्रम संयोजक दिलीप परिहार और समाज अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने शिक्षा के क्षेत्र में एकजुट होकर आगे बढ़ने पर जोर दिया। समारोह में कुल 64 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कक्षा 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाली प्रतिभाओं को नकद राशि देकर हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष रमेश सोलंकी, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला, राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिबा फुले मंच मोतीलाल सांखला और जिलाध्यक्ष ताराचंद टांक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
इनका हुआ विशेष सम्मान: समारोह में कक्षा 10वीं में प्रथम उन्नति टांक को 11 हजार, द्वितीय कौशल माली 7,100 और तृतीय रेखा 5,100 का पुरस्कार मिला। कक्षा 12वीं में प्रथम पायल 11 हजार रु, द्वितीय ज्योत्सना सोलंकी 7,100, तृतीय तनिशा भाटी 5,100 रुपए का पुरस्कार दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भामाशाह शिवराज सांखला, राजेंद्र टांक, मुकेश परिहार और प्रदीप-नरेश भाटी का विशेष योगदान रहा। संरक्षक कैलाश काबली, देवीलाल सांखला, प्रदीप कच्छवाह और छवरलाल कच्छवाह ने स्वागत किया। इस अवसर पर श्याम पंवार, अंबालाल परिहार, लक्ष्मण टांक, हरीश कच्छवाह और प्रकाश कच्छवाह सहित कई समाजबंधू मौजूद रहे।