पाली के आमीन ने मुंबई हज प्रशिक्षण में लिया हिस्सा:वर्कशॉप में देश भर से 650 चयनित हज ट्रेनर्स ने भाग लिया
भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा हज 2026 के तहत 'हज प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम' का आयोजन 10 व 11 जनवरी को मुंबई स्थित केंद्रीय हज कार्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान हज कमेटी से पाली निवासी हज ट्रेनर आमीन अली रंगरेज ने भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय हज कमेटी के सीईओ शहनवाज सी एवं सीजेआई जेद्दाह फहद अहमद सुरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित प्रशिक्षण सत्रों में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विषय विशेषज्ञों ने हज यात्रा से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में हज कमेटी ऑफ इंडिया के अधिकारीगण, देशभर की स्टेट हज कमेटियों के चेयरमैन और कार्यकारी अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूरे भारत से लगभग 650 चयनित हज ट्रेनर्स ने सहभागिता की। ट्रेनर्स को यात्रियों को सही मार्गदर्शन देने, यात्रा प्रक्रिया, दस्तावेज़ सत्यापन, सऊदी अरब में आवास व्यवस्था, परिवहन, भोजन, स्वास्थ्य सेवाएं और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तरीकों की जानकारी दी गई। कॉन्फ्रेंस के दौरान हज 2026 में भारत सरकार और हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा इंतजाम, मेडिकल सपोर्ट, डिजिटल सेवाओं और इस वर्ष किए गए नए बदलावों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि इस बार यात्रियों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन सेवाओं को और बेहतर बनाया गया है, जिससे रजिस्ट्रेशन, यात्रा शेड्यूल और जरूरी सूचनाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना रहा कि हज ट्रेनर्स पूरी तरह से अपडेट रहें और वे अपने-अपने क्षेत्रों में हज यात्रियों को सटीक, सही और समय पर मार्गदर्शन दे सकें। इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। पाली से प्रशिक्षण में शामिल हुए आमीन अली रंगरेज ने बताया कि इस प्रशिक्षण से उन्हें कई नई और महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। वे इन जानकारियों को हज यात्रियों तक पहुंचाकर उनकी यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने का प्रयास करेंगे।