66 बच्चों ने सिंधी भाषा डिप्लोमा और सर्टिफिकेट की परीक्षा दी
भास्कर संवाददाता| पाली सिंधी भाषा विकास परिषद व भारतीय सिंधु सभा न्यास के तत्वाधान में आयोजित सिंधी भाषा डिप्लोमा व सर्टिफिकेट की परीक्षा रविवार को रजत नगर स्थित श्री गणेश विद्या मंदिर में सम्पन्न हुई। केंद्र पर कुल 66 बच्चों ने परीक्षा दी। भारतीय सिंधु सभा के जिला अध्यक्ष व परीक्षा संयोजक राधा किशन शिवनानी ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा परीक्षा के माध्यम से सिंधी भाषा, संस्कृति व रीति रिवाजों के साथ लिपि का ज्ञान करवा भारतीय भाषाओं को समृद्ध बनाने का यह प्रयास है। केंद्र से पर्यवेक्षक के रूप मे आए शिक्षाविद नवीन भोजवानी ने सिंधी भाषा के विविध रूपों के साथ नई शिक्षा नीति के भाषाई फार्मूले पर चर्चा कर अधिकाधिक भाषाओं के अनुवाद कर सरकारी योजनाओं की जानकारियां दी। सिंधु सभा प्रांतीय महिला मंत्री कोकिला नारवानी, शहर अध्यक्ष जितेन्द्र रामचन्दानी, यजुवेन्द्र खेमलानी, भगवान दास बाबानी, मुकेश रामनानी, जीतू हरचन्दानी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
.
सिंधी भाषा विकास परिषद व भारतीय सिंधु सभा न्यास के तत्वाधान में आयोजित सिंधी भाषा डिप्लोमा व सर्टिफिकेट की परीक्षा रविवार को रजत नगर स्थित श्री गणेश विद्या मंदिर में सम्पन्न हुई। केंद्र पर कुल 66 बच्चों ने परीक्षा दी। भारतीय सिंधु सभा के जिला अध्यक्ष व परीक्षा संयोजक राधा किशन शिवनानी ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा परीक्षा के माध्यम से सिंधी भाषा, संस्कृति व रीति रिवाजों के साथ लिपि का ज्ञान करवा भारतीय भाषाओं को समृद्ध बनाने का यह प्रयास है।
केंद्र से पर्यवेक्षक के रूप मे आए शिक्षाविद नवीन भोजवानी ने सिंधी भाषा के विविध रूपों के साथ नई शिक्षा नीति के भाषाई फार्मूले पर चर्चा कर अधिकाधिक भाषाओं के अनुवाद कर सरकारी योजनाओं की जानकारियां दी। सिंधु सभा प्रांतीय महिला मंत्री कोकिला नारवानी, शहर अध्यक्ष जितेन्द्र रामचन्दानी, यजुवेन्द्र खेमलानी, भगवान दास बाबानी, मुकेश रामनानी, जीतू हरचन्दानी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।