केलवाड़ा व गजनपुरा में नए स्कूल भवन निर्माण के लिए मिले 6.75 करोड़ रुपए
भास्कर न्यूज | बारां नए साल में जिले में शिक्षा विभाग की ओर से जर्जर स्कूल भवनों की दशा सुधराने की दिशा में काम शुरु कर दिया है। इसके तहत स्कूलों में क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे। साथ ही जर्जर भवनों के स्थान पर करोड़ों की लागत से स्कूल और हॉस्टल के लिए नए भवन भी बनाए जाएंगे। जिससे शिक्षा तंत्र मजबूत होगा। हाल ही में स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हाल ही में जिले के कई सरकारी स्कूल भवनों की मरम्मत व भवन निर्माण के लिए टेंडर किए है। कुछ जगह तो काम शुरु भी कर दिए गए है। वहीं शेष जगहों पर भी आगमी कुछ दिनों में कार्य शुरु कर दिए जाएंगे। समग्र शिक्षा अभियान के एईएन केएम पांडे्य ने बताया कि स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जिले के करीब सवा दो सौ से अधिक स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए करीब सवा चार रुपए रुपए की लागत से कार्य चल रहे है। वहीं हाल ही में भी कई नई स्वीकृतियां मिली है। इसके तहत केलवाड़ा में 4.50 करोड़ रुपए की लागत से स्कूल का नया भवन तैयार करवाया जा रहा है। वहीं शहर के समीप गजनपुरा स्थित पीएम श्री स्कूल में करीब 2.25 करोड़ रुपए की लागत से स्कूल भवन निर्माण करवाया जाएगा। वहीं सीसवाली, राजपुर, बमनगवां में प्रत्येक में सवा दो करोड़ की लागत से सहरिया बालिकाओं के लिए हॉस्टल भवन निर्माण करवाएं जाएगें। तथा पीपलखेड़ी में करीब 2.36 करोड़ रुपए की लागत से बॉयज हॉस्टल तैयार करवाया जाएगा। साथ ही किशनगंज ब्लॉक के जैतपुरा कपिल व शाहाबाद ब्लॉक के नुकरा में राजकीय प्राथमिक स्कूल के लिए 72.98 लाख की लागत से स्कूल भवन तैयार किए जाएगें। इसको लेकर विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी है। नए स्कूल भवन व हॉस्टल बनने से विद्यार्थियों को काफी राहत मिल सकेगी। वहीं जल्द ही जिला स्तर से मुख्यालय को भेजे गए प्रस्तावों के तहत भी स्कूल भवन निर्माण व मरम्मत के लिए भी बजट मिलने की उम्मीद है।
.
नए साल में जिले में शिक्षा विभाग की ओर से जर्जर स्कूल भवनों की दशा सुधराने की दिशा में काम शुरु कर दिया है। इसके तहत स्कूलों में क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे।
साथ ही जर्जर भवनों के स्थान पर करोड़ों की लागत से स्कूल और हॉस्टल के लिए नए भवन भी बनाए जाएंगे। जिससे शिक्षा तंत्र मजबूत होगा। हाल ही में स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हाल ही में जिले के कई सरकारी स्कूल भवनों की मरम्मत व भवन निर्माण के लिए टेंडर किए है। कुछ जगह तो काम शुरु भी कर दिए गए है। वहीं शेष जगहों पर भी आगमी कुछ दिनों में कार्य शुरु कर दिए जाएंगे। समग्र शिक्षा अभियान के एईएन केएम पांडे्य ने बताया कि स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जिले के करीब सवा दो सौ से अधिक स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए करीब सवा चार रुपए रुपए की लागत से कार्य चल रहे है।