जमादार ग्रेड-सेकंड भर्ती परीक्षा संपन्न, 68.18 प्रतिशत रही उपस्थिति
जिले में जमादार ग्रेड सेकंड सीधी भर्ती परीक्षा-24 शनिवार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक हुई। जिले में 29 केंद्रों पर पंजीकृत 8,174 में से 5,573 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2,601 अनुपस्थित रहे। ऐसे में उपस्थिति 68.18 प्रतिशत रही। एग्जाम एक्सपर्ट शुभम जैन, प्राचार्य संजय लुणावत और बादल सोनी ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नपत्र काफी घुमावदार रहा। इसमें सामान्य अध्ययन के इस पेपर में 100 अंकों के 100 बहु विकल्पीय प्रश्न थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए अभ्यर्थियों को मात्र 72 सेकंड का समय मिला। पेपर में सुमेलित करने, सही कूट चयन, अभिकथन-कारण और कालानुक्रम से संबंधित प्रश्नों की अधिकता रही, जिससे अभ्यर्थियों को समय प्रबंधन में चुनौती आई। इसमें राजस्थान का इतिहास, कला-संस्कृति, राजनीति, भूगोल और अर्थव्यवस्था से जुडे़ 50 प्रश्न, दैनिक विज्ञान के 20 प्रश्न, गणित के 15 प्रश्न, समसामयिकी के 15 प्रश्न आए। बता दें, यह परीक्षा उदयपुर के अलावा जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर में हुई। इसे ऑफलाइन मोड में आयोजित किया गया। इसके जरिये सरकार प्रदेश में कुल 72 पद भरेगी। आने वाले दिनों में उदयपुर और राजस्थान में आरपीएससी की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, सीईटी स्नातक व सीनियर सेकंडरी (फरवरी-मार्च) सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी प्रस्तावित हैं। सास-बहू, एकलिंगजी मंदिर समेत मेवाड़ और वागड़ से जुड़े ये प्रश्न भी पेपर में रहे सांस्कृतिक : सास-बहू का मंदिर (नागदा), एकलिंग जी मंदिर (उदयपुर), आदिवासियों का कुंभ (बेणेश्वर मेला) और गणगौर (शिव-पार्वती) से संबंधित प्रश्न। ऐतिहासिक : कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति के रचयिता (अत्री और महेश), केसरी सिंह बारहठ का संबंध (शाहपुरा) और गुहिल वंश का कालक्रम (बप्पा रावल, जैत्र सिंह, रतन सिंह, राणा हम्मीर)। भौगोलिक : मेनाल नदी (बनास की सहायक), वालरा (स्थानांतरित कृषि), राजस्थान में कर्क रेखा की स्थिति (बांसवाड़ा) और लाल-पीली मृदा का क्षेत्र।
जिले में जमादार ग्रेड सेकंड सीधी भर्ती परीक्षा-24 शनिवार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक हुई। जिले में 29 केंद्रों पर पंजीकृत 8,174 में से 5,573 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2,601 अनुपस्थित रहे। ऐसे में उपस्थिति 68.18 प्रतिशत रही।