बाड़मेर के दो उपखंड गुड़ामालनी-धोरीमना नए जिले वालोतरा में:बायतु समेत 7 उपखंड, 11 तहसील बाड़मेर में, नोटिफिकेशन के बाद लोगों ने फोड़े पटाखे
राजस्थान सरकार ने अधिसूचना जारी कर बाड़मेर ओर बालोतरा जिले का पुनर्गठन किया है। बाड़मेर के दो उपखंड गुड़ामालानी और धोरीमन्ना को बालोतरा जिले में शामिल किए है। वहीं बायतु उपखंड को बालोतरा से बाड़मेर जिले में शामिल किया है। बालोतरा में अब 5 उपखंड और 9 तहसील और 5 उपतहसील है। वहीं बाड़मेर में 7 उपखंड, 11 तहसील और 7 उप तहसील रहेगी। दरअसल, राजस्थान सरकार शुक्रवार को दो दिन पहले यानि 31 दिसंबर का एक ऑर्डर जारी किया है। इसके बाद गुड़ामालनी, और धोरीमन्ना को बालोतरा जिले में शामिल करने का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। अब धोरीमन्ना की जिला मुख्यालय से दूरी करीब 125 किलोमीटर हो गई है। बाड़मेर जिला मुख्यालय से दूरी करीब 60 किलोमीटर थी। सीमा बदलने के बाद अब अंदर खाने विरोध भी शुरू हो गया है। बालोतरा में यह रहेंगे उपखंड बालोतरा जिले में एक उपखंड बढ़ गया है। पहले बायतु समेत चार उपखंड थे। लेकिन बायतु को बाड़मेर में शामिल कर दिया। गुड़ामालानी और धोरीमन्ना उपखंड को बालोतरा में शामिल करने से संख्या 5 हो गई है। इसमें बालोतरा, सिणधरी, सिवाना, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी उपखंड है। बालोतरा में पचपदरा, कल्याणपुर, गिड़ा, पाटोदी, सिणधरी, सिवाना, समदड़ी, धोरीमन्ना, गुड़ामालनी तहसील और जसोल दूदवा, सवाऊ पदमसिह की ढाणी, हीरा की ढाणी, पादरू उप तहसील रहेगी। बाड़मेर में अब 7 उपखंड, 11 तहसील बाड़मेर में अब गडरारोड, चौहटन, रामसर, बायतु, सेड़वा, शिव उपंखड रहेंगे। साथ बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, बाटाडू, नोखड़ा, गडरारोड, चौहटन, धनाऊ, रामसर, बायतु, सेड़वा, शिव तहसील और विशाला, चवा, मांगता, हरसाणी, लीलसर, फागलिया, भीयाड़ उपतहसील रहेगी।
राजस्थान सरकार ने अधिसूचना जारी कर बाड़मेर ओर बालोतरा जिले का पुनर्गठन किया है। बाड़मेर के दो उपखंड गुड़ामालानी और धोरीमन्ना को बालोतरा जिले में शामिल किए है। वहीं बायतु उपखंड को बालोतरा से बाड़मेर जिले में शामिल किया है। बालोतरा में अब 5 उपखंड और 9 तहसी
.
दरअसल, राजस्थान सरकार शुक्रवार को दो दिन पहले यानि 31 दिसंबर का एक ऑर्डर जारी किया है। इसके बाद गुड़ामालनी, और धोरीमन्ना को बालोतरा जिले में शामिल करने का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। अब धोरीमन्ना की जिला मुख्यालय से दूरी करीब 125 किलोमीटर हो गई है। बाड़मेर जिला मुख्यालय से दूरी करीब 60 किलोमीटर थी। सीमा बदलने के बाद अब अंदर खाने विरोध भी शुरू हो गया है।
बालोतरा में यह रहेंगे उपखंड
बालोतरा जिले में एक उपखंड बढ़ गया है। पहले बायतु समेत चार उपखंड थे। लेकिन बायतु को बाड़मेर में शामिल कर दिया। गुड़ामालानी और धोरीमन्ना उपखंड को बालोतरा में शामिल करने से संख्या 5 हो गई है। इसमें बालोतरा, सिणधरी, सिवाना, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी उपखंड है। बालोतरा में पचपदरा, कल्याणपुर, गिड़ा, पाटोदी, सिणधरी, सिवाना, समदड़ी, धोरीमन्ना, गुड़ामालनी तहसील और जसोल दूदवा, सवाऊ पदमसिह की ढाणी, हीरा की ढाणी, पादरू उप तहसील रहेगी।