अवैध बजरी भरने की फिराक में खड़े 7 डंपर पकड़े:एस्कॉर्ट में शामिल 2 बोलेरो और कार भी जब्त, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। टीम ने एक साथ जेठंतरी और कांकरला गांव के बीच में अवैध बजरी खनन करने के फिराक में खड़े 7 डंपर को जब्त किए हैं। वहीं एस्कॉर्ट में उपयोग में ली जाने वाली दो बोलेरो और दो कारों को जब्त किया है। पुलिस ने एक कार को शराब के नशे में ड्राइविंग करने पर पकड़ा है। वहीं पुलिस ने कुछ लोगों को डिटेन किया है। उनसे पूछताछ कर रही है। डॉक्युमेंट नहीं मिलने पर जब्त किया पुलिस के अनुसार, अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए अलग-अलग टीमें कार्रवाई कर रही है। समदड़ी थानाधिकारी नरपतदान के नेतृत्व में टीम ने अवैध बजरी खनन की फिराक में खड़े 7 संदिग्ध डंपरों की तलाशी ली गई। लेकिन उनके पास में लीगल कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिलने पर 7 डंपरों को एमवी एक्ट के तहत जब्त किए गए। वहीं अवैध बजरी खनन में एस्कॉर्ट करने वाली दो बोलेरो और दो कारों को भी पकड़ा। ड्राइवरों से पूछताछ करने पर दो बोलेरो और एक कार को एमवी एक्ट में जब्त किया है। वहीं एक कार को शराब के नशे में ड्राइविंग करते पाए जाने पर जब्त किया गया है। समदड़ी थानाधिकारी नरपतदान ने बताया- थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें बनाकर अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई आगे की जारी रहेगी। फिलहाल पकड़े गए सभी डंपर खाली थे। लेकिन अवैध बजरी भरने की फिराक में थे। फिलहाल पूरी जांच पड़ताल की जा रही है। इनपुट : महावीर सेन
बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। टीम ने एक साथ जेठंतरी और कांकरला गांव के बीच में अवैध बजरी खनन करने के फिराक में खड़े 7 डंपर को जब्त किए है। वहीं एस्कॉर्ट में उपयोग में ली जाने वाली दो बोलेरो और दो कारो ंको पकड़ा है। पुलिस ने एक कार को शराब के नशे में ड्राइविंग करने पर पकड़ा है। वहीं पुलिस ने कुछ लोगों को डिटेन किया है। उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए अलग-अलग टीमें कार्रवाई कर रही है। समदड़ी थानाधिकारी नरपतदान के नेतृत्व में टीम ने अवैध बजरी खनन की फिराक में खड़े 7 संदिग्ध डंपरों की तलाशी ली गई। लेकिन उनके पास में लीगल कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिलने पर 7 डंपरों को एमवी एक्ट के तहत जब्त किए गए। वहीं अवैध बजरी खनन में एस्कॉर्ट करने वाली दो बोलेरो और दो कारों को भी पकड़ा। ड्राइवरों से पूछताछ करने पर दो बोलेरो और एक कार को एमवी एक्ट में जब्त किया है। वहीं एक कार को शराब के नशे में ड्राइविंग करते पाए जाने पर जब्त किया गया है। समदड़ी थानाधिकारी नरपतदान ने बताया- थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें बनाकर अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई आगे की जारी रहेगी। फिलहाल पकड़े गए सभी डंपर खाली थे। लेकिन अवैध बजरी भरने की फिराक में थे। फिलहाल पूरी जांच पड़ताल की जा रही है। इनपुट : महावीर सेन