जयपुर- 7 हजार वाला रूम 24 हजार में मिल रहा:श्रीनाथजी मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं; खाटूश्यामजी में दर्शनों के लिए लगी लंबी कतारें
नए साल का जश्न मनाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (परिवार सहित) सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर पहुंचे हैं। यहां के पांच सितारा होटल शेर बाग में गांधी परिवार के 4 दिन रुकने का कार्यक्रम है। उधर, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर सहित तमाम शहरों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बड़ी संख्या में टूरिस्ट आए हैं। होटल, रिसॉर्ट, गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं। भारी भीड़ को देखते हुए जयपुर में आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई गई। जयपुर, जैसलमेर सहित कई बड़े शहरों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। 1. जयपुर के होटलों में कमरों की कीमत तीन गुना बढ़ी नए साल के जश्न को लेकर गुलाबी नगरी पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो चुकी है। जयपुर के अधिकांश होटल हाउसफुल हो गए हैं। कमरों की कीमतें दो से तीन गुना तक बढ़ चुकी हैं। होटल मैरियट में 9 से 12 हजार के रूम अब 18 हजार से 22 हजार तक मिल रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें... 2.नाथद्वारा में रोजाना आ रहे 30 हजार श्रद्धालु, होटल-धर्मशालाएं फुल नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए नाथद्वारा में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। रोजाना 25 से 30 हजार श्रद्धालु श्रीनाथजी के दर्शन करने आ रहे हैं। श्रद्धालुओं में राजभोग झांकी के दर्शन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यह झांकी लगभग एक घंटे तक खुली रहती है। पूरी खबर पढ़ें... 3. जैसलमेर बना न्यू ईयर सेलिब्रेशन का सबसे हॉट डेस्टिनेशन जैसलमेर न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर हॉट डेस्टिनेशन बन चुका है। रेत के टीलों पर जश्न, शहर की सड़कों पर अलर्ट प्रशासन और हर मोड़ पर उत्साह... नए साल से पहले जैसलमेर पूरी तरह उत्सव मोड में आ चुका है। होटल-रिसॉर्ट फुल हैं और पर्यटन कारोबार में करोड़ों के टर्नओवर की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ें... 4. 72 घंटे लगातार होंगे बाबा श्याम के दर्शन खाटूधाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। देशभर से आए भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर नए साल की शुरुआत करने की कामना कर रहे हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। यहां 72 घंटे तक लगातार दर्शन करवाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। पूरी खबर पढ़ें... नए साल पर पर्यटकों से जुड़ी अन्य तस्वीरें... पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग देखिए...