पंचायती राज चुनाव:नए साल में बनेगी गांवों की सरकार, जिला प्रमुख से लेकर 7 प्रधान, 252 सरपंच मिलेंगे
भरतपुर लंबे इंतजार के बाद नए साल 2026 में गांवों की सरकार बनेगी, जिसमें नए जिला प्रमुख से लेकर 7 प्रधान व 252 सरपंच मिलेंगे। पहली बार भरतपुर जिले में डीग की पंचायत समितियां व जिला परिषद अलग होगी। इस बार भरतपुर जिले में पंचायत समिति सदस्य 159 व जिला परिषद सदस्य 31 होंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 15 अप्रैल तक इन पदों के लिए पंचायती राज के चुनाव होंगे, जिसकी राज्य निर्वाचन आयोग तारीख तय करेगा और निर्वाचन के बाद एक साल से रुके हुए विकास के कामों को गति मिलेगी। क्योंकि, गांवों की रीड की हड्डी माने जाने वाले सरपंच कार्यकाल पूरा होने की वजह से हट चुके हैं और प्रशासक लगे हैं, वहीं जिला प्रमुख भी कार्यवाहक ही नियुक्त हैं। ऐसे में न बैठकें हो रही हैं और न ही कोई विकास कार्यों के बड़े निर्णय हो पा रहे हैं। असल में जिला प्रशासन ने निर्वाचन पूर्व की सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से शुरू कर दी हैं। पंचायत राज संस्थाओं के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन व नव सृजन के तहत जिला परिषद व पंचायत समितियों का गठन कर दिया गया है। जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने वार्डवाइज चयनित ग्राम पंचायत व जनसंख्या सहित संभावित सूची भी 30 दिसंबर को जारी कर दी है, जिसके संबंध में आपत्तियां 7 दिन में यानि 6 जनवरी को सुबह 11 बजे तक मांगी हैं। उसके बाद सूची फाइनल करके जारी कर दी जाएगी। निर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसका प्रारूप 29 जनवरी को प्रकाशित होगा और फिर आपत्तियां 7 फरवरी तक ली जाएंगी और 25 फरवरी को फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 1100 मतदाताओं पर एक बूथ बनेगा और प्रत्येक बूथ पर एक प्रगणक होगा। जिले में 7 पंचायत समितियां नदबई, वैर, भुसावर, बयाना, रूपवास, उच्चैन व सेवर होंगी और प्रत्येक में एक-एक प्रधान सहित कुल 7 प्रधान होंगे। इन पंचायत समितियों में 159 वार्ड होंगे और प्रत्येक वार्ड से एक सदस्य चुना जाएगा। वहीं प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक सरपंच चुना जाएगा। इस प्रकार पंचायत समिति नदबई के प्रस्तावित 27 सदस्य व 42 सरपंच होंगे। पंचायत समिति वैर में 19 सदस्य व 29 सरपंच होंगे। पंचायत समिति भुसावर में 19 सदस्य व 29 सरपंच होंगे। पंचायत समिति बयाना में 33 सदस्य व 56 सरपंच होंगे। पंचायत समिति रूपवास में 25 सदस्य व 38 सरपंच होंगे। पंचायत समिति उच्चैन में 15 सदस्य व 23 सरपंच होंगे। पंचायत समिति सेवर में 21 सदस्य 35 सरपंच होंगे। जिला परिषद भरतपुर क्षेत्र की इस बार 10 लाख 40 हजार 704 जनसंख्या पर 31 वार्ड होंगे और प्रत्येक वार्ड से एक सदस्य चुना जाएगा। जिसमें वार्ड नंबर एक से 5 तक में पंचायत समिति नदबई के गांव, वार्ड नंबर 6 से 8 तक वैर के गांव, वार्ड नंबर 9 से 12 तक भुसावर व वैर के गांव शामिल होंगे। वहीं वार्ड नंबर 13 से 19 तक बयाना के गांव, वार्ड नंबर 20 से 24 तक रूपवास के गांव, वार्ड नंबर 25 से 27 तक उच्चैन के गांव और सेवर के तीन गांव पार, कूम्हां व खडैरा शामिल होंगे। सेवर पंचायत समिति के बाकी के गांव वार्ड नंबर 28 से 31 तक में शामिल होंगे। पदनाम भरतपुर डीग कुल प्रधान 07 05 12 सरपंच 215 185 400 पं.स. सदस्य 151 121 272 जि.प. सदस्य 20 17 37 जानिए... पहले जब डीग जिला भी भरतपुर में शामिल था तब एक ही था जिला प्रमुख और ये थी संख्या