छोटा शहर बड़ा आइडिया:देश का पहला स्वदेशी भारत मैप, 7 डिजिट पिन सटीक लोकेशन पर ले जाएगा
बाड़मेर बाड़मेर के दीपक शारदा ने भारत का 1 मीटर तक सटीक डिजिटल मैप और देश का पहला स्वदेशी डिजिटल एड्रेस सिस्टम "भारत पिन एप डवलप किया है। पिछले 7 साल में 16 घंटे तक काम करके डिजिटल भारत मैप तैयार किया। इसमें हर व्यक्ति का यूपीआई की तरह डिजिटल एड्रेस बनाया है। इसमें यूजर अपने घर, ऑफिस, फैक्ट्री या अन्य लोकेशन को जोड़ सकता है। यह ऑनलाइन शॉपिंग, सरकारी योजनाओं की ट्रैकिंग, बैंकिंग, चुनाव आयोग और आम नागरिकों के लिए उपयोगी है। इस एप को 30 नवंबर को लॉन्च कर दिया है। इससे लोगों के घर, दुकान और फैक्ट्री के एड्रेस को पूरी तरह से डिजिटल हो जाएंगे। विश्व स्तर पर पहली बार 1 मीटर डिलीवरी तकनीक का यह आविष्कार भारत को "वन नेशन, वन एड्रेस की दिशा में ले जाएगा। दीपक ने आधार और यूपीआई की सफलता देखकर डिजिटल एड्रेस की भारत को सौगात दी है। इस युवा ने 2018 से 2025 तक सात साल की कड़ी मेहनत में सब कुछ दांव पर लगा दिया। इनके साथ 40 से ज्यादा युवाओं की टीम काम कर रही है।
बाड़मेर बाड़मेर के दीपक शारदा ने भारत का 1 मीटर तक सटीक डिजिटल मैप और देश का पहला स्वदेशी डिजिटल एड्रेस सिस्टम "भारत पिन एप डवलप किया है। पिछले 7 साल में 16 घंटे तक काम करके डिजिटल भारत मैप तैयार किया। इसमें हर व्यक्ति का यूपीआई की तरह डिजिटल एड्रेस
.
इसमें यूजर अपने घर, ऑफिस, फैक्ट्री या अन्य लोकेशन को जोड़ सकता है। यह ऑनलाइन शॉपिंग, सरकारी योजनाओं की ट्रैकिंग, बैंकिंग, चुनाव आयोग और आम नागरिकों के लिए उपयोगी है। इस एप को 30 नवंबर को लॉन्च कर दिया है। इससे लोगों के घर, दुकान और फैक्ट्री के एड्रेस को पूरी तरह से डिजिटल हो जाएंगे। विश्व स्तर पर पहली बार 1 मीटर डिलीवरी तकनीक का यह आविष्कार भारत को "वन नेशन, वन एड्रेस की दिशा में ले जाएगा।
दीपक ने आधार और यूपीआई की सफलता देखकर डिजिटल एड्रेस की भारत को सौगात दी है। इस युवा ने 2018 से 2025 तक सात साल की कड़ी मेहनत में सब कुछ दांव पर लगा दिया। इनके साथ 40 से ज्यादा युवाओं की टीम काम कर रही है।