जालोर में 7 किमी की गति से चली शीतलहर:दिन में धूप खिलने के बाद भी नहीं मिल रही राहत, आगामी 7 दिनों तक तेज सर्दी की सभावना
जालोर जिले में गुरुवार को भी सर्दी का असर बना रहा। सुबह के समय शहर और आसपास के इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे कुछ समय के लिए सड़कों पर विजिबिलिटी प्रभावित हुई। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर दिशा से चल रही ठंडी हवाओं के कारण दिन में धूप निकलने के बावजूद लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल सकी। मौसम विशेषज्ञों ने आगामी दिनों में भी ठंड बने रहने की संभावना जताई है। सुबह कोहरे से प्रभावित रही विजिबिलिटी गुरुवार सुबह जालोर शहर और आसपास के क्षेत्रों में हल्का कोहरा देखने को मिला। कोहरे के कारण सुबह के समय सड़कों पर दृश्यता कुछ समय के लिए कम रही, हालांकि बाद में मौसम साफ हो गया। ठंडी हवाओं से बढ़ा सर्दी का एहसास मौसम विभाग के अनुसार उत्तर दिशा से करीब 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलीं। इन हवाओं के चलते दिन में धूप निकलने के बाद भी ठंडक बनी रही और आमजन को राहत नहीं मिल पाई। सुबह और शाम ज्यादा महसूस हुई ठंड खासकर सुबह और देर शाम के समय सर्दी अधिक चुभती हुई महसूस की गई। तेज सर्दी के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए और घरों से बाहर निकलने में सावधानी बरती। चाय की थड़ियों पर जुटे लोग सुबह के समय बाजारों, बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर चाय की थड़ियों पर लोगों की भीड़ देखी गई। लोग गर्म चाय पीते हुए अलाव के पास बैठकर सर्दी से बचाव करते नजर आए। बुजुर्गों और बच्चों पर अधिक असर सर्दी का असर बुजुर्गों और बच्चों पर अधिक देखा गया। चिकित्सकों ने लोगों को पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने, सुबह और शाम अतिरिक्त सावधानी बरतने तथा गर्म तरल पदार्थों के सेवन की सलाह दी है। अगले सात दिन तक सर्दी का अनुमान मौसम विशेषज्ञ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जालोर जिले में आगामी करीब सात दिनों तक सर्दी का असर तेज रह सकता है। इसके साथ ही जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है।
जालोर जिले में गुरुवार को भी सर्दी का असर बना रहा। सुबह के समय शहर और आसपास के इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे कुछ समय के लिए सड़कों पर विजिबिलिटी प्रभावित हुई।