मानपुरा चोरी मामला, गहने-लाखों रुपए बरामद:दो आरोपी गिरफ्तार, अभी 7 लाख की रिकवरी बाकी
चित्तौड़गढ़ जिले के मानपुरा गांव में 23 दिसंबर को दिनदहाड़े हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए गहनों और नकदी का बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में सोने-चांदी के जेवर और 12 लाख 50 हजार 400 रुपए नकद जब्त किए हैं। हालांकि अभी भी करीब 7 लाख रुपए की बरामदगी बाकी है। घर में घुसकर लाखों की चोरी, इलाके में फैली थी सनसनी जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 23 दिसंबर को मानपुरा गांव निवासी सत्यनारायण पुत्र कन्हैयालाल कुमावत ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि अज्ञात बदमाश दिन के समय घर में घुस आए। बदमाश घर से 3 तोला सोने के गहने, सवा किलो चांदी के जेवर और 19 लाख 50 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। दिनदहाड़े हुई इस बड़ी वारदात से गांव और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस के लिए चुनौती बनी वारदात, तुरंत शुरू की जांच दिन के समय घर में इतनी बड़ी चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने मामले को प्राथमिकता पर लिया। तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय जानकारी के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले। दो युवकों पर गहराया शक, सोमवार को हुई गिरफ्तारी जांच के आधार पर शहर के नजदीक घटियावली थाना शंभूपुरा क्षेत्र के दो युवकों पर शक गहराया। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को 24 वर्षीय दिनेश कुमावत पुत्र राधेश्याम कुमावत और 21 वर्षीय नितेश कुमावत पुत्र हरिशंकर कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों से गहन पूछताछ की गई। निशानदेही पर नकदी, जेवर और बाइक जब्त पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार, एक मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के गहने और 12 लाख 50 हजार 400 रुपए नकद बरामद किए। बरामद सभी सामान को जब्त कर लिया गया है। घटना स्थल पर कराई गई मौका तस्दीक पुलिस ने दोनों आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाकर मौका तस्दीक भी करवाई। इससे चोरी की पूरी प्रक्रिया को समझने में मदद मिली। पुलिस का कहना है कि अब तक चोरी का बड़ा हिस्सा बरामद हो चुका है। 7 लाख की रिकवरी बाकी, पूछताछ जारी फिलहाल दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वारदात में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं। साथ ही शेष करीब 7 लाख रुपए की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही बाकी रकम भी बरामद कर ली जाएगी।