जालोर से जसोल जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी एनएच पर पलटी, युवती की मौत, 7 घायल
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
भास्कर न्यूज | बालोतरा/जालोर एनएच पर मवड़ी सरहद में गुरुवार दोपहर को श्रद्धालुओं से भरी कार का टायर फटने से बेकाबू होकर पलटी खा गई। इससे एक युवती की मौत हो गई, वहीं उसके 10 वर्षीय भाई को नाहटा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। हादसे में कुल 7 लोग चोटिल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं जालोर जिले के केसवना निवासी परिवार सदस्यों को सूचना दी। घटना गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है। जालोर जिले के केसवना निवासी श्रद्धालु परिवार सदस्यों के साथ जसोल मंदिर दर्शन के लिए आ रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। हादसा होते देखकर राह से गुजर रहे वाहन चालकों ने मौके पर पहुंचकर परिवार सदस्यांे को बाहर निकाला। वहीं पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे में केसवना निवासी सूरज कुमार दर्जी की पुत्री नीतू (18), हितेश कुमार (17) व तरुण (10), कमलादेवी (50) पत्नी कांतिलाल दर्जी, ममता (21) पुत्री कांतिलाल व पुरुषोत्तम (27) पुत्र रामेश्वरलाल वैष्णव घायल हो गए। वहीं एक महिला व युवती को मामूली चोटें आई। 108 के मैनेजर गगन शर्मा ने बताया कि घायलों को 108 एंबुलेंस से सिवाना के उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बालोतरा के जिला अस्पताल रेफर किया गया जिला अस्पताल रेफर करने के दौरान नीतू (18) ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर घायल तरुण को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया। सिवाना से 2 किमी पहले टायर फटने से पलटी गाड़ी बबूल की झाड़ियों में गिरी जालोर जिले के केसवना निवासी सूरज कुमार व उसके भाई के बेटे-बेटियां गुरुवार को दर्शन के लिए जसोल आ रहे थे। पुरुषोत्तम वैष्णव गाड़ी चला रहा था। एनएच मवड़ी सरहद में सिवाना से 2 किमी पहले टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए सड़क से नीचे बबूल की झाड़ियों में गिर गई। इससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे होने के बाद चीखने चिल्लाने की आवाज से कोहराम मच गया। अस्पताल में लोग बेसुध महिला व बेटियों को ढांढस बंधाते नजर आए। वहीं सिवाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे लोग स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य घायलों का इलाज करवाने में मौके पर मदद करते नजर आए।
.
एनएच पर मवड़ी सरहद में गुरुवार दोपहर को श्रद्धालुओं से भरी कार का टायर फटने से बेकाबू होकर पलटी खा गई। इससे एक युवती की मौत हो गई, वहीं उसके 10 वर्षीय भाई को नाहटा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। हादसे में कुल 7 लोग चोटिल हुए हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं जालोर जिले के केसवना निवासी परिवार सदस्यों को सूचना दी। घटना गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है। जालोर जिले के केसवना निवासी श्रद्धालु परिवार सदस्यों के साथ जसोल मंदिर दर्शन के लिए आ रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। हादसा होते देखकर राह से गुजर रहे वाहन चालकों ने मौके पर पहुंचकर परिवार सदस्यांे को बाहर निकाला। वहीं पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे में केसवना निवासी सूरज कुमार दर्जी की पुत्री नीतू (18), हितेश कुमार (17) व तरुण (10), कमलादेवी (50) पत्नी कांतिलाल दर्जी, ममता (21) पुत्री कांतिलाल व पुरुषोत्तम (27) पुत्र रामेश्वरलाल वैष्णव घायल हो गए। वहीं एक महिला व युवती को मामूली चोटें आई। 108 के मैनेजर गगन शर्मा ने बताया कि घायलों को 108 एंबुलेंस से सिवाना के उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बालोतरा के जिला अस्पताल रेफर किया गया
जिला अस्पताल रेफर करने के दौरान नीतू (18) ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर घायल तरुण को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया। सिवाना से 2 किमी पहले टायर फटने से पलटी गाड़ी बबूल की झाड़ियों में गिरी जालोर जिले के केसवना निवासी सूरज कुमार व उसके भाई के बेटे-बेटियां गुरुवार को दर्शन के लिए जसोल आ रहे थे। पुरुषोत्तम वैष्णव गाड़ी चला रहा था। एनएच मवड़ी सरहद में सिवाना से 2 किमी पहले टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए सड़क से नीचे बबूल की झाड़ियों में गिर गई। इससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे होने के बाद चीखने चिल्लाने की आवाज से कोहराम मच गया। अस्पताल में लोग बेसुध महिला व बेटियों को ढांढस बंधाते नजर आए। वहीं सिवाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे लोग स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य घायलों का इलाज करवाने में मौके पर मदद करते नजर आए।