सवाई माधोपुर में 7 महीने से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार:टोंक से डिटेन कर दबोचा; मर्डर की कोशिश-एसटीएससी एक्ट में था मामला दर्ज
सवाई माधोपुर में 7 महीने से फरार चल रहे इनामी आरोपी की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है। चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने टोंक से दो हजार रुपए के इनामी आरोपी को डिटेन कर पकड़ा। आरोपी पर हत्या के प्रयास और एसटीएससी एक्ट की धाराएं लगी हुई हैं। वह लंबे समय से फरार था और पुलिस विशेष अभियान के तहत उसकी तलाश कर रही थी। हत्या के प्रयास और एसटीएससी एक्ट में दर्ज था मामला पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और एसटीएससी एक्ट के तहत दो धाराएं दर्ज हैं। आरोपी ने नुकीले हथियार से जान से मारने की कोशिश की थी, जिसके चलते उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी को टोंक से डिटेन किया। इसके बाद शनिवार को आरोपी को अनुसंधान अधिकारी और सीओ ग्रामीण हंसराज बैरवा के सामने पेश किया गया, जहां नियमानुसार उसकी गिरफ्तारी की गई। विशेष अभियान के तहत कार्रवाई यह कार्रवाई एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में, एएसपी विजय सिंह और सीओ ग्रामीण हंसराज बैरवा के सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम लगातार फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस टीम की भूमिका गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल रामअवतार, राजवीर और बाबूलाल शामिल रहे। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी, जिसके बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सवाई माधोपुर की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने एक दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले सात माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पप्पू लाल पुत्र लड्डू लाल मीणा निवासी ग्राम चौकड़ी थाना चौथ का बरवाड़ा को टोंक डिटेन कर गिरफ्तार किया है। सात माह से फरार था आरोपी थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि SP अनिल कुमार के निर्देशन में, ASP विजय सिंह व सीओ ग्रामीण हंसराज बैरवा के सुपरविजन में जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया। थानाधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने करीब 7 माह से फरार चल रहे 2 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल रामअवतार, राजवीर एवं बाबूलाल गिरफ्तार आरोपी पप्पू लाल को टोंक से डिटेन किया। जिसके बाद शनिवार को आरोपी अनुसंधान अधिकारी व सीओ ग्रामीण हंसराज बैरवा (आरपीएस) के सामने पेश किया गया, जहां नियमानुसार गिरफ्तारी की गई।उल्लेखनीय है कि आरोपी पिछले सात माह से फरार चल रहा था। जिस पर जिला पुलिस सवाई माधोपुर की ओर से दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। जिसके बाद अब आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।