रतनपुरा में पेयजल संकट, ग्रामीण 7 दिन से धरने पर:तारानगर विधायक बुडानिया ने दिया समर्थन, विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा
चूरू के रतनपुरा गांव में कड़ाके की सर्दी के बावजूद पेयजल संकट गहराया हुआ है। इस समस्या से परेशान ग्रामीण पिछले सात दिनों से धरने पर बैठे हैं। बुधवार दोपहर तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों के अनुसार, रतनपुरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत एक साल पहले पानी की टंकी बनाई गई थी। हालांकि, टंकी बनने के बाद भी गांव में पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है और न ही घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। इसी के विरोध में ग्रामीण एनएच 52 पर धरना दे रहे हैं। विधायक बुडानिया ने ग्रामीणों के धरने को अपना समर्थन दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे ग्रामीणों के साथ संघर्ष करेंगे और उनकी आवाज बनकर इस समस्या को विधानसभा में उठाएंगे। बुडानिया ने अधिकारियों से भी जल्द वार्ता कर समाधान निकालने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार फिर भी नहीं मानती है, तो वे भी ग्रामीणों के साथ धरने पर डटे रहेंगे। बुधवार को अमरपुरा, चिमनपुरा और भुवाडी गांव के लोग भी अपनी पेयजल समस्याओं को लेकर धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने भी रतनपुरा के ग्रामीणों के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक वे धरने पर डटे रहेंगे। धरने पर करण सिंह फगेड़िया, सुरेश सहारण, राजपाल, माईराम, पवन शर्मा, मनोज सुंडा, हर्ष लांबा, दिलीप फौजी, भाल सिंह, बजरंग स्वामी, मनफूल, अनिल सहारण, मांगेराम महला, प्रताप सिंह बागड़ी, मातू सिंह राठौड़ (अमरपुरा), रणजीत सिंह (अमरपुरा), तुलसा देवी (रतनपुरा), किताबें देवी, सुमित्रा, विनोद देवी, वनिता नाई, कमला (भुवाडी), सतरो (भुवाडी), निर्माता (भुवाडी), जितेंद्र सुंडा और सुनील थाकन सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
चूरू के रतनपुरा गांव में कड़ाके की सर्दी के बावजूद पेयजल संकट गहराया हुआ है। इस समस्या से परेशान ग्रामीण पिछले सात दिनों से धरने पर बैठे हैं। बुधवार दोपहर तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
.
ग्रामीणों के अनुसार, रतनपुरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत एक साल पहले पानी की टंकी बनाई गई थी। हालांकि, टंकी बनने के बाद भी गांव में पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है और न ही घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। इसी के विरोध में ग्रामीण एनएच 52 पर धरना दे रहे हैं।
विधायक बुडानिया ने ग्रामीणों के धरने को अपना समर्थन दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे ग्रामीणों के साथ संघर्ष करेंगे और उनकी आवाज बनकर इस समस्या को विधानसभा में उठाएंगे। बुडानिया ने अधिकारियों से भी जल्द वार्ता कर समाधान निकालने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार फिर भी नहीं मानती है, तो वे भी ग्रामीणों के साथ धरने पर डटे रहेंगे।
