अब ओसवाल सभा के चुनाव 7 दिन आगे बढ़ाए:हंगामे के बीच कोठारी बोले- विरोधी पहले ही घबरा गए, भंडारी ने कहा- वे खुद घबराए इसलिए धांधली कर रहे
उदयपुर में ओसवाल सभा के चुनाव होने से पहले ही हंगामा हो गया है। चुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन आज यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। इस बीच अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने कहा- चुनाव से पहले ही विरोधी घबरा गए, इसलिए माहौल बिगाड़ रहे। वहीं, दूसरे ग्रुप के सदस्यों ने कहा- अध्यक्ष कोठारी चुनाव से पहले ही घबरा गए इसलिए धांधली कर रहे हैं। इधर, शाम को कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें तय किया गया कि ओसवाल सभा के चुनाव की तारीख 7 दिन आगे बढ़ाते हुए 11 जनवरी 2026 के बजाय 18 जनवरी 2026 को करने का तय किया गया। ओसवाल सभा के आज नामांकन को लेकर अध्यक्ष पद के दावेदार संजय भंडारी टीम के साथ ओसवाल भवन पहुंच गए, लेकिन वहां कोई नहीं था। भंडारी ने कहा- वहां नामांकन लेने वाला तो दूर वहां ताले तक नहीं खुले थे। दूसरी तरफ निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने बताया- चुनाव अधिकारी इस माहौल को देखकर पीछे हो गए इसलिए यह प्रक्रिया नहीं हुई। हम आज उनसे विनती कर रहे हैं कि वे चुनाव कराए या जो भी आगे की रणनीति होगी वह तय करेंगे। 9 हजार से ज्यादा मतदाता है उदयपुर में ओसवाल सभा जैन समाज की बड़ी संस्था है। जैन समाज की इस संस्था में अध्यक्ष (प्रधान) पद और कार्य परिषद सदस्य के लिए मतदान होना है। अभी इसके करीब 9 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। अध्यक्ष प्रकाश कोठारी का दावा पहली बार समय पर चुनाव अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय भंडारी बोले बेवहज माहौल खराब कर रहे मेहता भी गए नामांकन लेकर इधर, कार्य परिषद के सदस्य प्रत्याशी का नामांकन करने आए समाज के एक वरिष्ठ सदस्य हिम्मत सिंह मेहता भी कार्यालय बंद होने के कारण बिना नामांकन जमा कराए वापस लौट गए। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र भी अध्यक्ष प्रकाश कोठारी को प्रेषित किया, जिसमें अपडेटेड मतदाता सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जो कि उन्हें उपलब्ध नहीं करायी जा रही हैं। आज ओसवाल भवन में नानालाल वया, मनीष गलुण्डिया, निर्मल पोखरना, महेश बया, अनिल मेहता, रोड़ी लाल जारोली, कमलेश वया, प्रवीण जारोली, संजय मेहता, प्रवीण गदिया, अशोक दशरड़ा, रवि देरासरिया, राज कुमारी गन्ना, भावना नागौरी इत्यादि बड़ी संख्या में प्रत्याशी और समाज जन उपस्थित थे। शाम को कार्यकारिणी की बैठक, कई फैसले लिए इधर, शाम को ओसवाल सभा के कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोठारी की अध्यक्षता मैं हुई व संचालन सचिव आनन्दी लाल बंबोरिया ने किया । बैठक मैं 38 कार्यपरिषद मेम्बर मौजूद रहे। बैठक में कई निर्णय किए गए। इसमें प्रमुख रूप से 31 दिसंबर को शाम ओसवाल भवन मुखर्जी चौक में कार्य परिषद सदस्य श्रीमती किरण पोखरना के साथ मारपीट व बदसलूकी को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। ओसवाल सभा के चुनाव की तारीख 7 दिन आगे बढ़ाते हुए 11 जनवरी 2026 के बजाय 18 जनवरी 2026 को करने का तय किया गया तथा पूरा चुनाव का नोटिस नई तारीख के साथ चुनाव अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा। ओसवाल सभा चुनाव कराने के लिए चुनाव कमेटी का गठन किया गया इसके लिए सर्वानुमति से संयोजक आनंदीलाल बंबोरिया को नामित किया गया एवं उन्होंने अपनी कमेटी में तीन सदस्य क्रमशः मानक जारोली, सुरेंद्र कुमार मेहता एवं पीसी लसोड को सह संयोजक नियुक्त किया गया। साथ ही तय किया गया कि वोटर लिस्ट की त्रुटियों के संशोधन के लिए सभी सदस्य अपनी लिखित एप्लीकेशन ओसवाल सभा कार्यालय में 4 जनवरी शाम 5 बजे तक जमा कर सकेंगे और आपत्तियों का निस्तारण भी उपरोक्त चुनाव कमेटी द्वारा किया जाएगा व संशोधित वोटर लिस्ट प्रेषित की जाएगी। 5. बैठक के दौरान कुलदीप मेहता ने कार्यपरिषद चुनाव 1 वर्ष तक नहीं करने एवं वर्तमान कार्यकारिणी को यथावत रखने की मांग रखी तो अध्यक्ष कोठारी ने अस्वीकार करते हुए कहा कि हमे किसी भी स्थिति में निर्धारित कार्यकाल से आगे पद पर बने नहीं रहना चाहते।