कॉ-ऑपरेटिव बैंक कर्मचारियों ने खेलों में दिखाया दम:चूरू ने जीते 7 मेडल, एडीएम बोले- खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाए
बाड़मेर में तीन दिवसीय कॉ-ऑपरेटिव स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का समापन रविवार को समापन हुआ। कर्मचारियों ने अलग-अलग खेलों में अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को ट्राफी और मेडल प्रदान किया गया। चूरू ने टेबल टेनिस में बाजी मारते हुए गोल्ड जीता है। एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत में कहा कि बाड़मेर जिले के मेजबानी करने का अवसर मिला यह हम सबके लिए खुशी की बात है। उन्होंने प्रदेशभर से आये खिलाड़ियों ओर सहकारी बैंक कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाए। स्पेक्ट्रम के महासचिव संजय पुनिया ने बताया- उनके जिले चूरू ने टेबल टेनिस में बाजी मारते हुए गोल्ड जीता है। विभिन्न खेल खुद प्रतियोगिता में हमारे जिले को कुल 7 मेडल आये है। इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत में कहा- प्रदेशभर से आये खिलाड़ियों और सहकारी बैंक कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाए। उन्होंने कहा- यहां आए सभी लोग बाड़मेर जिले की अच्छी यादें लेकर जाएंगे, ऐसी उम्मीद हैं। आयोजन अध्यक्ष हरिराम पूनिया ने बाड़मेर को मेजबानी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए इस प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। स्पेक्ट्रम अध्यक्ष एस एल स्वामी ने बताया कि 1986 से लगातार खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। पहले दो-तीन साल में एक बार होता था और अब हर साल हो रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल यह जयपुर में हुआ था और इस बार मेजबानी बाड़मेर को मिली है। आयोजन सचिव अमराराम चौधरी ने बताया कि स्पेक्ट्रम तथा दी बाड़मेर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के संयुक्त तत्वाधान में बाड़मेर में 24वा राज्य स्तरीय कोऑपरेटिव स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां तीन दिनों में 100 मीटर दौड़, वॉलीबॉल, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस सहित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सहकारी बैंक कर्मचारियों ने विभिन्न खेलों में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने बताया कि आज शहर के महावीर टाउन हॉल में समापन समारोह आयोजित करके विजेताओं का सम्मान किया गया। इस प्रतियोगिता में को-ऑपरेटिव बैंक की 29 टीमें और 2 टीम अपेक्स बैंक यानी कुल 31 टीमों के 350 खिलाड़ियों के अलावा बड़ी संख्या में सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने भाग लिया।
