अजमेर में आज 7 घंटे बंद रहेगी बिजली:जानिए-माखुपुरा, करणी नगर सहित किन क्षेत्रों में कब से कब तक नहीं आएगी लाइट
अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। आज कई क्षेत्रों में 7 घंटे तक पावर कट होगा। अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह 10 से 5 बजे के बीच बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। बिजली संबंधी समस्या के लिए यहां करें कॉल टाटा पावर प्रबंधन ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं फील्ड इंजीनियरों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबर पर उपभोक्ता अपने सुझाव एवं शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। आज कई क्षेत्रों में 7 घंटे तक पावर कट होगा। अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह 10 से 5 बजे के बीच बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
.
- D3 -सुबह 10:00 बजे से 05:00 बजे तक करणी नगर और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D4 -सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक माखुपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, परबतपुरा माखुपुरा रीको एक्सटेंशन, बैंक ऑफ बड़ौदा, माखुपुरा और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D4 -सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक जैन रोलिंग मिल, IBM ऑफिस, वाटरवर्क्स ऑफिस, परबतपुरा रीको, परबतपुरा मखूपुरा रीको एक्सटेंशन, परबतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, जयपुर रोड, परबतपुरा बाईपास, जवाहर कॉलोनी, ख्वाजा मार्केट, तोशनीवाल इंडस्ट्री, गहलोत फोर्ड, सुंदर विहार कॉलोनी, खालसा पेट्रोल पंप, रेल का बड़िया सेदरिया, चौहान इंजीनियरिंग और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D4 -सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक पालरा रीको रोड नंबर 8 और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
बिजली संबंधी समस्या के लिए यहां करें कॉल
टाटा पावर प्रबंधन ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं फील्ड इंजीनियरों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबर पर उपभोक्ता अपने सुझाव एवं शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
- हेड ऑफ ऑपरेशंस, टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के अमित मुद्गल - 7412079458
- हेड ऑफ HTM, टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के आदित्य कौशिक - 7412079480
- जोनल मैनेजर (D1) हजारीबाग श्रीमदन खरोल - 7412079451 और सब डिविजनल मैनेजर (D1) अंशुल शर्मा - 7412079491
- जोनल मैनेजर (D-2 & D-3) हाथीभाटा और महर्षि दयानंद विश्रांति गृह (KEM) ओमेंद्र-कुमार - 7412079453 और सब डिविजनल मैनेजर सी. एस.पाल - 7412079452 (महर्षि दयानंद विश्रांति गृह (KEM) ,D-2)
- सब डिविजनल मैनेजर हाथीभाटा (D 3) पवन वीर सिंह - 7412079485
- जोनल मैनेजर परबतपुरा (D4) विशाल पांचाल- 7412079454 और सब डिविजनल मैनेजर, परबतपुरा (D 4) आशीष शर्मा - 7412079509
- सब डिविजनल मैनेजर मेयो (D4) ओम कुमार - 7412079456
- जोनल मैनेजर वैशाली नगर और शास्त्री नगर (D5) प्रकाश यादव -7412079460 और सब डिविजनल मैनेजर वैशाली नगर (D5) भंवर गोदारा - 7412079479
- सब डिविजनल मैनेजर शास्त्री नगर (D5) अभिषेक शर्मा - 7412079457