Technology
सवाई माधोपुर में चौथ माता के दर्शन को उमड़े:700 सीढ़ियां चढ़कर दर्शन कर रहे श्रद्धालु, 24 घंटे खुला रहेगा दरबार
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
संकट चतुर्थी पर मंगलवार को तेज सर्दी, बर्फीली हवाएं एवं घने कोहरे के बीच चौथ माता के भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। यहां श्री चौथ माता की एक झलक पाने के लिए बिगड़ता मौसम भी भक्तों को नहीं रोक पाया। अलसुबह से ही हजारों भक्त चौथ माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे है। इस दौरान भारी भीड़ के चलते भक्तों को काफी समय तक कतार में खड़ा रहना पड़ा। हालांकि मंदिर श्री चौथ माता ट्रस्ट की ओर से भक्तों के सभी सुविधा का इंतजाम किया गया था, लेकिन भीड़ की अधिकता के चलते दर्शन करने में समय लग रहा है। चौथ माता लक्खी मेले की झलकियां....
संकट चतुर्थी पर मंगलवार कोतेज सर्दी, बर्फीली हवाएं एवं घने कोहरे के बीच चौथ माता के भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। यहां श्री चौथ माता की एक झलक पाने के लिए बिगड़ता मौसम भी भक्तों को नहीं रोक पाया। अलसुबह से ही हजारों भक्त चौथ माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे है। इस दौरान भारी भीड़ के चलते भक्तों को काफी समय तक कतार में खड़ा रहना पड़ा। हालांकि मंदिर श्री चौथ माता ट्रस्ट की ओर से भक्तों के सभी सुविधा का इंतजाम किया गया था, लेकिन भीड़ की अधिकता के चलते दर्शन करने में समय लग रहा है। चौथ माता लक्खी मेले की झलकियां.... देर रात से ही भक्तों के आने का सिलसिला जारी चौथ माता मंदिर में माता के दर्शन के लिए सोमवार पूरी रात को भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। तेज सर्दी के बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई, बल्कि गगन चुंबकीय जयकारों से पूरे माहौल को उत्साह जनक एवं जोशीला बना दिया। रात के समय ही चौथ माता मंदिर में करीब एक लाख से अधिक भक्त दर्शन कर चुके थे। इसके बाद सुबह कोहरे के बीच भक्तों के रेले मंदिर की ओर बढ़ते हुए नजर आए। कोई भक्त माथे पर चौथ भवानी की पट्टी बांधे हुए था तो कोई हाथों में माता का झंडा लिए हुए चल रहा था। इस दौरान पैदल यात्रियों के गगन चुंबी जयकारे सभी लोगों में उत्साह का नया संचार कर रहे थे। चौथ माता मंदिर की करीब 700 सीढ़ियां चढ़कर भक्ति मंदिर में पहुंचे। जहां सभी ने चौथ भवानी के दर्शन कर अपने परिवार की सफलता की कामना की। किसी ने चौथ भवानी की कहानी सुनी तो किसी ने माता मंदिर के चारों ओर परिक्रमा लगाई। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने परंपरागत पुएं पापड़ी का भोग लगाया। साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवतियों ने खड़ी चौथ का व्रत भी रखा। दर्शन के लिए लगी कतारें-माता मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली। 24 घंटे जारी रहेंगे माता के दर्शन चौथ माता ट्रस्ट कोषाध्यक्ष एवं चौथ माता पुजारी शंकर लाल सैनी ने बताया कि भीड़ की अधिकता को देखते हुए चतुर्थी पर मंदिर के पट 24 घंटे खुले रखे गए। जिसके चलते लगातार दर्शनों का सिलसिला जारी रहा। यहां महिलाओं के लिए चौथ माता मंदिर ट्रस्ट प्रशासन द्वारा दर्शन की अलग व्यवस्था की गई।