सड़क बनी नहीं, बोर्ड पर लिख दिया 'निर्माण पूरा':72 लाख की सड़क का 8 माह से ठप निर्माण, जगह-जगह गड्ढे, जो बनी वो भी उखड़ी
सलूंबर जिले में एक सड़क का निर्माण 8 माह पहले पूरा होना बता दिया गया। निर्माण शुरू होने और काम पूरा होने का मौके पर बोर्ड भी लगा दिया गया, लेकिन हकीकत में सड़क का काम अधूरा है। ये मामला मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत झल्लारा से काजावाड़ा वाया सिंगपुर तक करीब 3 किमी लंबी सड़क निर्माण का है। इसके लिए लगभग 72 लाख 16 हजार रुपए का बजट स्वीकृत हुआ था। लोक सार्वजनिक निर्माण विभाग सलूंबर द्वारा लगाए गए बोर्ड के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य 17 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था। 16 अप्रैल 2025 को पूरा होना बताया गया था, जबकि वास्तविकता यह है कि सड़क का निर्माण अभी भी अधूरा है। कई जगह से उधड़ी सड़क, अफसरों पर कार्रवाई की मांग ग्रामीण हरीश पटेल और लोकेश मीणा ने बताया- मौके पर स्थिति यह है कि सड़क का काम अधूरा पड़ा है। सड़क पर कई जगह लेयरिंग पूरी नहीं की गई है। कई जगह से सड़क उधड़ी हुई है और खड्डे बने हुए हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। जिला प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। विभाग ने सड़क को 8 माह पहले ही निर्मित बता दिया, जबकि वास्तविकता में यह अभी भी अधूरी है। बारिश से रुका था काम, 10 दिन में शुरू कर देंगे मामले में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन मणिलाल मेघवाल का कहना है कि अप्रैल 2025 में काम पूरा करने की संभावित तिथि थी, जिसका बोर्ड ठेकेदार ने लगाया था। बारिश के कारण ठेकेदार ने काम रोक दिया था। बारिश का मौसम बीतने के बावजूद अभी तक काम शुरू नहीं करने के सवाल पर मेघवाल कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि वे ठेकेदार से बात करके 10 दिन में काम शुरू करा देंगे। --- इनपुट: प्रकाश मेहता, झल्लारा
सलूंबर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में एक सड़क का निर्माण 8 माह पहले पूरा होना बता दिया। निर्माण शुरू होने और काम पूरा होने का मौके पर बोर्ड भी लगा दिया लेकिन हकीकत में सड़क का काम अधूरा है। ये मामला मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत झल्लारा से काजावाड़ा वाया सिंगपुर तक करीब 3 किमी लंबी सड़क निर्माण का है। जिसका लगभग 72 लाख 16 हजार रुपए बजट स्वीकृत हुआ था। लोक सार्वजनिक निर्माण विभाग सलूंबर द्वारा लगाए गए बोर्ड के अनुसार सड़क निर्माण कार्य 17 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था और 16 अप्रेल 2025 को पूरा होना बताया गया। कई जगह से उधड़ी सड़क, अफसरों पर कार्रवाई की मांग
मौके पर स्थिति ये कि सड़क का काम अधूरा पड़ा है। सड़क पर कई जगह लेयरिंग पूरी नहीं की गई। कई जगह से सड़क उधड़ी हुई और खड्डे बने हुए हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण हरीश पटेल और लोकेश मीणा ने बताया कि विभाग ने सड़क को 8 माह पहले ही निर्माण होना बता दिया। प्रशासन को जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण पूरा करवाना चाहिए।