न्यू-ईयर पर खुले रहेंगे खाटूश्याम बाबा के पट, 72घंटे दर्शन:VIP दर्शनों पर रोक,3 हजार सुरक्षाकर्मी लगाए; जानिए, मेले में क्या खास व्यवस्था रहेगी
न्यू ईयर से पहले सीकर के फेमस खाटूश्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ पहुंचना शुरू हो चुकी है। आज मंदिर में दर्शनों के लिए आने भक्तों से सभी 14 लाइन फुल हैं। आज से लेकर 2 जनवरी तक यहां पर लाखों भक्त दर्शन करने के लिए आएंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भीड़ को देखते हुए 30-31 दिसंबर और 1 जनवरी को लगातार मंदिर में दर्शन चालू रहेंगे। मंदिर परिसर की विशेष सजावट की जाएगी। इसके अलावा दर्शन मार्ग में भक्तों के लिए पानी की व्यवस्था भी की गई है। बता दें कि इस बार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रींगस से खाटू तक का 17 किलोमीटर का मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा। इस दौरान यहां केवल पैदल यात्री और इमरजेंसी सेवा के वाहन ही जा सकेंगे। जगह-जगह मेडिकल कैंप और सीसीटीवी लगाए मेले में भीड़ बढ़ने पर भक्तों को चारण खेत होते हुए मंदिर की तरफ लाया जाएगा। ऐसे में दर्शन करने में भी ज्यादा समय लगेगा। मेले में भीड़ को देखते हुए करीब 3000 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। जो पूरे मेला परिसर में हर प्वाइंट पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा मंदिर कमेटी के सीसीटीवी कैमरों से भी यहां पर निगरानी रखी जाएगी। जगह-जगह मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं। जिससे भक्तों को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी होने पर तुरंत उपचार मिल सके। खाटू श्याम मंदिर में न्यू ईयर पर नहीं होंगे VIP दर्शन मेले के दौरान VIP दर्शनों पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी। केवल प्रोटोकॉल के तहत ही दर्शन हो सकेंगे। चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को रोकने के लिए सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मेले को देखते हुए 52 बीघा पार्किंग सहित कुल 4 जगह पर पार्किंग व्यवस्था की गई है।
न्यू ईयर से पहले सीकर के विश्वविख्यात खाटूश्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ पहुंचना शुरू हो चुकी है। आज सोमवार को ही मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाली सभी 14 लाइन फुल है। आज से लेकर 2 जनवरी तक यहां पर लाखों भक्त दर्शन करने के लिए आएंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भीड़ को देखते हुए 30,31 दिसंबर और 1 जनवरी को लगातार मंदिर में दर्शन चालू रहेंगे। मंदिर परिसर की विशेष सजावट की जाएगी। इसके अलावा दर्शन मार्ग में भक्तों के लिए पानी की व्यवस्था भी की गई है। बता दें कि इस बार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रींगस से खाटू तक का 17 किलोमीटर का मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा। इस दौरान यहां केवल पैदल यात्री और इमरजेंसी सेवा के वाहन ही जा सकेंगे। मेले में भीड़ बढ़ने पर इस बार भक्तों को मेला डायवर्जन,चारण खेत होते हुए मंदिर की तरफ लाया जाएगा। ऐसे में भक्तों को दर्शन करने में भी समय लगेगा। मेले में भीड़ को देखते हुए करीब 3000 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। जो पूरे मेला परिसर में हर प्वाइंट पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा मंदिर कमेटी के सीसीटीवी कैमरों से भी यहां पर निगरानी रखी जाएगी। जगह-जगह मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं। जिससे कि भक्तों को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी होने पर तुरंत उपचार मिल सके। मेले के दौरान VIP दर्शनों पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी। केवल प्रोटोकॉल के तहत ही दर्शन हो सकेंगे। चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को रोकने के लिए सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मेले को देखते हुए 52 बीघा पार्किंग सहित कुल 4 जगह पर पार्किंग व्यवस्था की गई है।